Book Title: Agam Sutra Hindi Anuvad Part 08
Author(s): Dipratnasagar, Deepratnasagar
Publisher: Agam Aradhana Kendra

View full book text
Previous | Next

Page 233
________________ आगमसूत्र - हिन्दी अनुवाद [१४१] उस लवणसमुद्र को धातकीखण्ड नामक वृत-वलयाकार यावत् समचक्रवाल संस्थित द्वीप चारो और से घेर कर रहा हुआ है । यह धातकी खण्ड का चार लाख योजन चक्रवाल विष्कम्भ और ४११०९६१ परिधि है । धातकी खण्ड में बारह चंद्र प्रभासीत होते थे-होते है और होंगे, बारह सूर्य इसको तापित करते थे-करते है और करेंगे, ३३६ नक्षत्र योग करते थे- करते है और करेंगे, १०५६ महाग्रह भ्रमण करते थे-करते है और करेंगे । २३२ [१४२] धातकी खण्ड में ८,३०,७०० कोडाकोडी तारागण एक चंद्र का परिवार है। [१४३] धातकीखण्ड परिक्षेप से किंचित्न्यून ४११०९६१ योजन का है । [१४४] १२ चंद्र, १२ - सूर्य, ३३६ नक्षत्र एवं १०५६ नक्षत्र धातकीखण्ड में है । [१४५] ८३०७०० कोडाकोडी तारागण धातकीखण्ड में है । [१४६] कालोद नामक समुद्र जो वृत्त, वलयाकार एवं समचक्रविष्कम्भवाला है वह चारो ओर से धातकीखण्ड को धीरे हुए रहा है । उसका चक्रवाल विष्कम्भ आठ लाख योजन और परिधि ९१७०६०५ जोयण से किचिंत अधिक है । कालोद समुद्र में ४२ चंद्र प्रभासित होते थे-होते है और होंगे, ४२ - सूर्य तापित करते थे- करते है और करेंगे, ११७६ नक्षत्रोने योग किया था - करते है और करेंगे, ३६९६ महाग्रह भ्रमण करते थे- करते है और करेंगे, २८१२९५० काकडी तारागण शोभित होते थे-होते है और होंगे । [१४७] कालोद समुद्र की परिधि साधिक ९१७०६०५ योजन है । [१४८] कालोद समुद्र में ४२ - चंद्र, ४२ - सूर्य दिप्त है, वह सम्बध्धलेश्या से भ्रमण करते है । [१४९] कालोद समुद्र में ११७६ नक्षत्र एवं ३६९६ महाग्रह है । [१५०] उसमें २८,१२९५० कोडाकोडी तारागण है । [१५१] पुष्करवर नामका वृत्त-वलयाकार यावत् समचक्रवाल संस्थित द्वीप है कालोद समुद्र को चारो ओर से घीरे हुए है । पुष्करवर द्वीप का चक्रवाल विष्कम्भ सोलह लाख योजन है और उसकी परिधि १,९२,४९,८४९ योजन है । पुष्करवरद्वीप में १४४ चंद्र प्रभासित हुए थे होते है और होंगे, १४४ सूर्य तापित करते थे- करते है और करेंगे, ४०३२ नक्षत्रोने योग किया था - करते है और करेंगे, १२६७२ महाग्रह भ्रमण करते थे-करते है और करेंगे, ९६४४४०० कोडाकोडी तारागण शोभित होंते थे-होते है और होंगे । [१५२] पुष्करवर द्वीप का परिक्षेप १९२४९८४९ योजन है । [१५३] पुष्करवर द्वीप में १४४ चंद्र और १४४ सूर्य भ्रमण करते है एवं प्रकाश करते है । [१५४] उसमें ४०३२ नक्षत्र एवं १२६७२ महाग्रह है । [१५५] ९६४४४०० कोडाकोडी तारागण पुष्करवर द्वीप में है । [१५६] इस पुष्करवर द्वीप के बहुमध्य देश भाग में मानुषोत्तर नामक पर्वत है, वृत्त एवं वलयाकार है, जिसके द्वारा पुष्करवर द्वीप के एक समान दो विभाग होते है - अभ्यन्तर पुष्करार्ध और बाह्य पुष्करावर्ध अभ्यन्तर पुष्करार्ध द्वीप समचक्रवाल संस्थित है, उसका

Loading...

Page Navigation
1 ... 231 232 233 234 235 236 237 238 239 240 241 242