Book Title: Yogshastra Author(s): Yashobhadravijay Publisher: Vijayvallabh Mission View full book textPage 8
________________ आशीर्वचन मानव जीवन में कर्म की सकाम निर्जरा के लिए उपकारी ऋषि महर्षि मुनिजनों ने अनेक आलंबन बताए हैं । उन में ज्ञान की साधना एवं रचना सर्वोत्तम आलम्बन है । स्वाध्याय नाम के आभ्यन्तर तप से अत्यन्त आत्म-शुद्धि व बहुत ही सकाम निर्जरा होती हैं। बिना स्वाध्याय के ज्ञान की उपलब्धि असंभव ही है । स्वाध्याय के सागर में डुबकी लगा कर ही विचारों के सुन्दर मोती प्राप्त किए जा सकते हैं । स्वाध्याय ही ज्ञान के आलोक में ले जाता है । स्वाध्याय के वाचना, पृच्छना, परावर्तना, अनुप्रेक्षा और धर्म कथन ये पाँच प्रकार हैं । इनके माध्यम से ही ज्ञान के प्रकाश को पाया जा सकता है । गीतार्थ गुरुवर के पास बैठ कर विनय-पूर्वक द्रव्यानुयोग, गणितानुयोग, चरितानुयोग एवं चरणकरणानुयोग, इन सब का श्रवण व चिंतन आदि करने से महान् कर्म निर्जरा होती है । पांचों प्रकार के स्वाध्याय से श्रुतधर्म और चारित्र धर्म की संयम धर्म में बहुत पुष्टि होती है। कहा भी है ( ६ ) For Personal & Private Use Only Jain Education International "www.jainelibrary.orgPage Navigation
1 ... 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 ... 330