________________
स्थविर मुनिराज पंडितरत्न श्री विनय मुनिजी "खींचन''
संक्षिप्त परिचय
_ शिविराचार्य, स्वाध्याय जिज्ञासु, तत्वों के प्रति गहरी रूचि रखने वाले, प्रतिभा से संपन्न, संयमी रत्न, सरल स्वभावी, शास्त्रों के वेत्ता एवं समरथ-चंपक-प्रकाश शिष्य रत्न श्रद्धेय विनयमुनि जी “खींचन" | ३० शास्त्रों, संस्कृत, प्राकृत, टीका, कर्म ग्रंथों एवं दर्शनों का अध्ययन किया, भगवती पन्नवणा आदि, थोकड़ों के गहनरसिक ज्ञाता। पिता का नाम - धर्म प्रेमी सरलात्मा श्री अनराजजी ललवानी। माता का नाम - धर्म रसिका रत्नकुक्षिधारिणी श्रीमती पापा बाई | 0 जन्मनाम
श्री लक्ष्मीचंद जी ललवानी । जन्मस्थान खींचन (जोधपुर) दीक्षित नाम - श्री विनयमुनिजी म.सा. | जन्म संवत् - संवत् २०१२ कार्तिक सुदी चौदस । (२८.११.१९५५) जाति
ओसवाल बीसा | सांसारिक - बाल ब्रह्मचारी हैं, दस भाई-बहन हैं। दीक्षा की प्रेरणा - छोटी बहन श्री धीरज कुंवरजी की दीक्षा का निमित्त । अन्य दीक्षा - सगी छोटी बहिनने दीक्षा ली, ४ साल पहले। दीक्षा तिथि संवत् २०३६, बैशाख सुदी सप्तमी। दीक्षा स्थान गंगाशहर, भीनासर (बीकानेर) जवाहर कोटड़ी । दीक्षा गुरू पूज्य तपस्वीराज चंपालाल जी म.सा. गुरूदेवजी हैं । वैराग्यकाल लगभग ४ वर्ष