Book Title: Terapanthi Hitshiksha
Author(s): Vidyavijay
Publisher: Abhaychand Bhagwan Gandhi

View full book text
Previous | Next

Page 172
________________ * भेजी प्रतिमा अभयकुंवरने, आर्द्रकुमरके पास सही, देख, हुआ उस समय उसीको 'जातिस्मरण' ज्ञान वहीं । मुयगडांगके छठे अध्ययनमें, यह अधिकार बताया है, ऐसे देखो अजब मजबने, जगमें गजब मचाया है। कहें कुपंथी 'भेजा ओघा, ' नहीं तत्त्वको सोचा है, ओघेको कहता आभूषण क्या ? उसने जो सोचा है। इसी कल्पना हीके कारण, नहीं तत्त्वको पाया है, ऐसे देखो अजब मजबने, जगमें गजब मचाया है ॥ दोवेइने जिन प्रतिमा पूजी, हाता यह फरमाता है, स्पष्ट पाठ मिलने पर, क्यों यह मूढमती शरमाता है ?। प्रभुपूजा-प्रभुदर्शनके विण, यों ही जन्म गमाया है, ऐसे देखो अजब मजबने, जगमें गजब मचाया है। देव-देवियोंको मानें, फिर जाकर नाक घिसाते हैं, प्रभुपतिमाके आगे जानेको, क्यों ये हिचकाते हैं ? । नहीं शरम आवे इनको, यह नवीन पंथ चलाया है, ऐसे देखो अजब मजबने, जगमें गजब मचाया है ।। KO . 0 नाम ' अहिंसा के दिखलाए, उसमें 'पूजा' दिखलाई, १ द्वितीय श्रुतस्कंधमें । २ द्रौपदी। 3 पृ० १२५५ । *.0..0.0.0.00000000ckro... (१४)

Loading...

Page Navigation
1 ... 170 171 172 173 174 175 176 177 178 179 180 181 182 183 184