________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
इसके साथ ही सती सुलसा का दाम्पत्य जीवन, धर्मप्रभाव, आत्मिकबल, अभयकुमार की चातुर्य तथा अंबड़ द्वारा की गई सुलसा की विषम परीक्षा का बहुत मार्मिक एवं विषद वर्णन पढकर आप प्रफुल्लित हो उठेंगे । एक बार जरूर मँगाकर देखिये बड़िया कागज पर मोटे टाइप में सुन्दर छपी हुई इस पुस्तक का मूल्य केवल 4) आना मात्र है।
शीलव्रत का आदर्श रूप
___ महासती भृगावती सब धर्मों में शीलव्रत को अत्यन्त ऊँचा व्रत माना है । यही एक ऐसा विषय है जो प्राणि को मोक्ष पद तक प्राप्त करा सकता है और नरक गति में डाल सकता है। महासती मृगावती ने कैसी विकट परिस्थिति में किस अद्भुत चातुरी से अपने शील की रक्षा की, किस प्रकार शत्रु से धीरे हुए अपने राज्य की रक्षा की आदि का वर्णन पढकर आप चकित हो जायेंगे । शीलवत के प्रभाव से सती मृगावती के जीवन में अद्भुत साहस, धीरजता, गंभीरता
और वैराग्यता का दर्शन कर आप मुग्ध हो जायेंगे । यह पुस्तक बहू, बेटियों को उपहार देने योग्य है । बढ़िया कागज पर सुंदरता से छपी हुई यह सचित्र पुस्तक का मूल्य केवल 2) आना है।
जिनेन्द्र पूजा संग्रह इस किताब में स्नात्र, अष्टप्रकारी और नौपद की पूजा का संग्रह किया गया है । पुस्तक जेबी आकार में आज की शैली में
For Private And Personal Use Only