________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
संक्षिप्त पद्यमय महावीर जीवन इसमें तीर्थनायक का रोचकता से कविता के साथ वर्णन किया गया है, मूल्य तीन पैसे।
नवीन महावीर गायनमाला इस किताब में बड़िया नइ फेसन के गायनो का संग्रह है। मूल्य दो पेसे।
-
स्थापनाजी यह पुस्तक प्रत्येक नरनारी के उपयोगी है । सामाइक करते वखत सामने रखकर सामायक प्रतिक्रमण कर सकते है। यदि प्रभावना करें तो ऐसी किताबो की किया करें कि एक पन्थ दो काजवाला लाभ मिले । मूल्य मात्र एक पैसा १०० पुस्तक के एक रूपीया चार आने-शीघ्र मंगाइये ।
पुस्तके मिलने का पताश्रीसंभवनाथ जैन पुस्तकालय ठि० निहाल धर्मशाला-सरदारपुरा
फलोदी ( मारवाड़)
For Private And Personal Use Only