________________
हिन्दी अनुवाद :
क्या खबर महानुभाव सुप्रतिष्ठ का क्या हुआ ? संग्राम में लड़ते जीवित हैं कि मर गए कुछ पता नहीं ।
गाहा :
एमाइ चिंतयंतो धणदेवो आगओ निजे सत्ये । अह कमसो संपत्तो सत्य- जुओ हत्यिणपुरम्मि ।। २३१ ।।
संस्कृत छाया :
हुए
एवमादि चिन्तयन् धनदेव आगतो निजे सार्थे ।
अथ क्रमशः सम्प्राप्तः सार्थयुतो हस्तिनापुरे ।। २३१ । ।
to
गुजराती अनुवाद :
आ प्रमाणे विचारतां धनदेव पोताना सार्थमां आव्यो अने क्रमे करीने सार्थ साथै हस्तिनापुर पहोंच्यो ।
हिन्दी अनुवाद :
इस प्रकार विचार करता हुआ धनदेव अपने सार्थ में लौट आये और बाद में सार्थ के साथ हस्तिनापुर आ गए।
गाहा :
तुट्ठा ओ जणणि जणया सव्वे आणंदिया वयंसा से । सोहण दिवसे बहुया पवेसिया नियय गेहम्मि ।। २३२ ।। संस्कृत छाया :
तुष्टौ ओ! जननी जनकौ सर्वे आनन्दिता वयस्यास्तस्य । शोभनदिवसे वधू प्रवेशिता निजकगेहे ।। २३२ ।।
गुजराती अनुवाद :
माता, पिता, मित्रो बधा खुश थया अने संतोष पाम्या. सारा दिवसे घरमा पुत्र वधूनो प्रवेश करायो ।
हिन्दी अनुवाद :
माता, पिता, मित्र सभी धनदेव के आने से खुश हो गए और उन्हें संतोष मिला। शुभ दिन देखकर घर में बहू को प्रवेश कराया गया।