Book Title: Sramana 2012 07
Author(s): Shreeprakash Pandey
Publisher: Parshvanath Vidhyashram Varanasi

View full book text
Previous | Next

Page 78
________________ पार्श्वनाथ विद्यापीठ समाचार 1. 'जैन विद्या के विविध आयाम एवं उसके मौलिक सिद्धान्त' विषयक 15 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन (23 सितम्बर से 7 अक्टूबर 2012 तक) दिनांक 23 सितंबर 2012 को 15 दिवसीय 'जैन विद्या के विविध आयाम एवं उसके मौलिक सिद्धान्त' विषयक राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में जैन एवं बौद्ध दर्शन विभाग, संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार जैन ने कहा कि जैन दर्शन विश्व शांति में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है। उन्होंने जैन दर्शन के विभिन्न पक्षों को उद्घाटित किया और कार्यशाला की सफलता की कामना की। दिल्ली से पधारे डॉ. शुगन चन्द जैन, अध्यक्ष, पार्श्वनाथ विद्यापीठ ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यशाला का विषय प्रवर्तन किया तथा कार्यशाला की महत्ता पर प्रकाश डाला। डॉ. नवीन कुमार श्रीवास्तव, कार्यशाला संयोजक ने कार्यशाला के नियमों एवं पन्द्रह दिनों तक चलने वाले कार्यक्रमों पर सविस्तार प्रकाश डाला। संस्था के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. श्रीप्रकाश पाण्डेय ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा संचालन संस्था के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार सिंह ने किया।

Loading...

Page Navigation
1 ... 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90