________________
-
जैन जगत्
श्री ओमप्रकाश जैन 'पद्मश्री' अलंकरण से विभूषित
नई दिल्ली २७ जनवरी; कुन्दकुन्द भारती न्यास के न्यासी एवं सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्री ओमप्रकाश जैन को गणतन्त्र दिवस के अवसर पर 'पद्मश्री' अलंकरण से विभूषित किये जाने हेतु चयनित किया गया है। श्री जैन को उनकी इस गरिमापूर्ण उपलब्धि हेतु विद्यापीठ परिवार की ओर से हार्दिक बधाई ।
पार्श्वनाथ विद्यापीठ में शिक्षा ग्रहण कर चुकी तीन मुमुक्षु बहनों की भगवती दीक्षा सम्पन्न
थाणा ६ फरवरी; पार्श्वनाथ विद्यापीठ में रहकर संस्कृत, प्राकृत और जैनदर्शन अभ्यास करने वाली लिम्बडी अजरामर सम्प्रदाय की तीन मुमुक्षु बहनों सुश्री भाविनी एच० कारिया, सुश्री वनिता एस० डागा और सुश्री प्रमिला एस० छेड़ा की भागवती दीक्षा साधु-साध्वियों एवं विशाल संघ की उपस्थिति में थाणा, महाराष्ट्र में ६ फरवरी को सम्पन्न हुई। इस अवसर पर अन्य मुमुक्षुओं ने भी दीक्षा ग्रहण की। ८ मुमुक्षु बहनों को अजरामर सम्प्रदाय की महासती मंजुला जी द्वारा तथा एक मुमुक्षु भाई की मुनि दीक्षा पूज्य श्री रामचन्द्र जी स्वामी द्वारा दी गयी।
सुश्री वनिता एस० डागा सुश्री भाविनी एच० कारिया सुश्री प्रमिला एस० छेड़ा
इस अवसर पर कुल २१ मुनि और ३०० साध्वियाँ उपस्थित थीं जिनमें लिम्बडी अजरामर सम्प्रदाय के गादीपति पूज्य नरसिंह जी स्वामी, पूज्य रामचन्द्र स्वामी, पूज्य भावचन्द्र जी स्वामी, पूज्य भास्कर जी स्वामी, पूज्य प्रकाश स्वामी, श्रमण संघ के
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org