________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
श्रुतसागर
28
जून-२०१९ श्लोक आदि), हस्तप्रत की दशा-लाक्षणिकता, माप-पंक्ति-अक्षर एवं कृति विषयवस्तु के आधार पर पेटांक व कृतियों की सूचनाएँ संकलित की जाती हैं। ग) मैगजीनमैगजीन के अंक प्रकाशित वर्ष मास-पक्ष-तिथि, अंक संपादक, कृति संपादक, कृति विषयवस्तु आदि के आधार पर पेटांक व कृतियों की सूचनाएँ संकलित की जाती हैं।
२) श्रमण एवं गृहस्थ जैनों की कृतित्व को दर्शानेवाली बहूपयोगी वंशावलियाँ तैयार करनी- ये सूचनाएँ कृति की रचना प्रशस्ति, हस्तप्रतों की प्रतिलेखन पुष्पिका, प्रकाशनों के सम्पादक आदि की सूचनाओं में से, गच्छों की पट्टावलियों में से, विस्तृत वंशावलियों में से तथा प्रतिमा व शिलालेखों में से संकलित की जा रही हैं। इनमें एक ही स्थल से उस साधु/गृहस्थ की वंश-परंपरा, उनके द्वारा की गई रचनाएँ, लिखी-लिखवाई गई हस्तप्रतें, की-करवाई गई प्रतिष्ठा-अंजनशलाका, बनवाए गए जिनमन्दिर, निकाले/निकलवाए गए संघ आदि की सूचनाएँ, उनका हुआ नगरों/ गाँवों में विचरण-निवास, उनका परस्पर सम्बन्ध, तत्कालीन राजा-मन्त्री की सूचनाएँ इत्यादि का समावेश होता है ।
३) प्रोग्राम में संकलित सूचनाओं के आधार पर अद्यावधि अप्रकाशित जैन साहित्य का सूचीपत्र बनाकर संशोधकों तथा संपादकों के कार्य में सहयोगी बनना ।
४) अप्रकाशित व अशुद्ध प्रकाशित जैन साहित्य को संशुद्धकर प्रकाशित करना।
५) अन्यत्र विचरण कर रहे पूज्य साधु-साध्वीजी भगवंतों व गीतार्थ गुरुभगवन्तों के स्व-पर कल्याणकारी अध्ययन-संशोधन हेतु संगृहीत सूचनाओं सन्दर्भो एवं पुस्तकों की मूल अथवा प्रतिलिपि, फोटोस्टेट कॉपी, ई-मेल तथा व्हॉट्सएप के माध्यम से उपलब्ध कराना।
६) संस्था द्वारा भारत भर में कहीं पर भी हस्तप्रत आदि के पुराने ज्ञानभंडार, जो वर्षों से खोले ही न गये हों, वैसी जगहों के ट्रस्टीश्रीओं के साथ आवश्यक औपचारिकताएँ एवं व्यवहार द्वारा इस दुर्लभ निधि का मूल्य समझाकर वहाँ संगृहीत पाण्डुलिपियों को स्केन करने का प्रोजेक्ट किया जाता है।
इस कार्य का संपूर्ण खर्च संस्था द्वारा उठाया जाता है। संस्था अपनी टीम उस ज्ञानभंडार में भेजती है जो स्केनर एवं कैमरा आदि से सज्ज होती है। वह टीम दिन में ५ से १० हजार पृष्ठों का स्केनींग, एडीटींग, क्रॉस चेकिंग आदि कार्य पूर्ण करती है एवं फाईनल हुए डेटा के आधार से पीडीएफ तैयार करती है। जिस भंडार द्वारा यह कार्य सौंपा
For Private and Personal Use Only