________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
SHRUTSAGAR
June-2019 गया हो उसको पूरे डेटा की एक कॉपी हार्डडिस्क में एवं १००० वर्ष तक सेफ रहे वैसी एमडिस्क (जिसकी संग्रहण शक्ति २५ जी.बी. एवं उससे भी ज्यादा होती है) दी जाती है। साथ ही संस्था द्वारा उन हस्तप्रतों की सूचनाओं का विस्तृत सूचीकरण भी किया जाता है । जिससे स्कॉलर जब भी संस्था में किसी ग्रंथ आदि के लिये पूछते है तब कोबा एवं अन्य स्केन किये गए भंडारों में से भी डेटा उपलब्ध करवाया जाता हैं। जिससे उनका आवश्यक कार्य सहजता से पूर्ण हो जाता है।
इस प्रकार समाज सेवा के क्षेत्र में कम्प्यूटर विभाग के द्वारा अनेकविध प्रवृत्तियाँ हो रही हैं और होती रहेंगी। इस विभाग के द्वारा श्रुतसेवा में बनाए गए बहूपयोगी विविध प्रोग्राम१. डबल एन्ट्री प्रोग्राम -
पुस्तक प्रकाशन कार्यों में प्रुफ रीडींग प्रक्रिया में प. पू. साधु-साध्वीजी भगवंतों का बहुत समय लग जाता है, जिससे महत्त्वपूर्ण पुस्तकें प्रकाशित करने में समय मर्यादा का पालन नहीं हो पाता था। इस समस्या को ध्यान रखते हुए संस्था ने यह प्रोग्राम तैयार करवाया है, जिसके माध्यम से प्रकाशित होने जा रहे प्रकाशन का डेटा दो बार अलग-अलग ऑपरेटरों द्वारा टाइप करवाया जाता है। जिससे अशुद्धियों का प्रमाण नहिवत् हो जाता है। इस प्रोग्राम में पहली बार की गई एन्ट्री एवं दूसरी बार की जानेवाली एन्ट्री को टेक्नीकली कम्पेयर करवाया जाता है एवं जहाँ भी फर्क नजर आए वहाँ प्रोग्राम संकेत देकर रुक जाता है, तब ऑपरेटर टेक्स्ट को देखकर सही शब्द का चयन करके डेटा को शत-प्रतिशत शुद्ध करते हुए आगे बढता है। २. इमेज क्लिनर एन्ड एलाईनर - __प्रवर्तमान समय में डेटा डिजीटाईजेशन की उपयोगिता बहुत बढ़ गई है। जिसमें हस्तप्रत, प्रिन्टेड पुस्तक एवं मैगजिन के अंकों को स्केन किया जाता है। इस प्रक्रिया में स्केन किए हुए हस्तप्रतों, पुस्तकों आदि के इमेज को आवश्यकतानुसार एडिट किजा जाता है, जिससे स्वच्छ और अच्छी से अच्छी पीडीएफ बनाई जा सकती है। संस्था के इस प्रोग्राम से वह प्रक्रिया सरलता एवं शीघ्रतापूर्वक पूर्ण हो जाती है। उस स्केनिंग के पीडीएफ फाईल ऑनलाईन तथा लाइब्रेरी प्रोग्राम में संबंधित हस्तप्रत, पुस्तकादि से जोड़ दी जाती है। जिससे स्कॉलर को जब भी उस डेटा की आवश्यकता हो तब सर्च करके इन्टरनेट के द्वारा अथवा लाइब्रेरी प्रोग्राम से जुड़े डेटा के आधार पर सहजता पूर्वक उपलब्ध करवाई जाती है।
For Private and Personal Use Only