Book Title: Shrutsagar 2019 06 Volume 06 Issue 01
Author(s): Hiren K Doshi
Publisher: Acharya Kailassagarsuri Gyanmandir Koba

View full book text
Previous | Next

Page 34
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir श्रुतसागर जून-२०१९ 34 समाचारसार परम पूज्य राष्ट्रसन्त आचार्यदेव श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी महाराज की निश्रा में रेवतडा गाँव में त्रिदिवसीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन जालोर शहर के पास रेवतडा गाँव में दिनांक ७/६/२०१९ को प्रातः पूज्य राष्ट्रसन्त का उनके शिष्य-प्रशिष्य परिवार के साथ भव्य शोभायात्रा के साथ नगर प्रवेश करवाया गया। शोभायात्रा में हाथी, घोड़ा, ऊँट, बैन्डबाजा, ध्वजा-पताका आदि के साथ स्वागत किया गया। हेलिकॉप्टर से पुष्पवृष्टि की गई। जिनमंदिर के दर्शन के पश्चात् शोभायात्रा धर्मसभा में परिवर्तित हो गई। वेदमूथा परिवार ने दीप प्रज्वलित कर धर्मसभा का प्रारम्भ किया। श्रीसंघ के प्रमुख पदाधिकारियों ने उपस्थित जनसमुदाय का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि आज हमारे पुण्योदय से परम पूज्य राष्ट्रसन्त पद्मसागरसूरीश्वरीजी महाराज हमारे बीच पधारे हैं। स्थानीय श्रेष्ठीवों ने पूज्य राष्ट्रसन्त, पूज्य आचार्य श्री हेमचंद्रसागरसूरीश्वरजी, पूज्य श्री प्रशान्तसागरजी गणिवर्य एवं संघस्थ समस्त साधु-साध्वीजी भगवन्तों को कामली वोराकर अपना सौभाग्य माना। संघवी मदनजी ओटमलजी जेठाजी वेदमुथा परिवार एवं विशेषकर श्राविकाओं के द्वारा पूज्यश्रीजी की वन्दना की गई। पूज्य राष्ट्रसन्तश्रीजी के आत्मीय एवं रेवतडा श्रीसंघ के महान उपकारी पूज्य आचार्य श्री जयन्तसेनसूरीश्वरजी महाराज को स्मरणकर पूज्यश्रीजी ने अपना प्रवचन प्रारम्भ किया। उन्होंने कहा कि आपके प्रेम और भावना को देखकर यहाँ आया हूँ। आप सभी श्रावकजीवन का पूर्णरूप से पालन करें, यही हमारा मंगल आशीर्वाद एवं हमारी शुभकामना है। ७ जून से ९ जून तक प्रतिदिन प्रातःकाल भक्तामर पाठ, पूज्यश्री का प्रवचन, दोपहर में प्रभुपूजा तथा रात्रि में भक्तिसंगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। महोत्सव में बेंगलोर, चेन्नई, मुम्बई, हैदराबाद, अहमदाबाद, मैसूर, मदुरै, पूना, विजयवाडा तथा सूरत सहित राजस्थान के कई स्थानों से गुरुभक्त पधारे थे । (अनुसंधान पृष्ठ क्रमांक. ३१ पर) For Private and Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 32 33 34 35 36