________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
श्रुतसागर
30
जून-२०१९ ३. डेटा कन्वर्जन प्रोजेक्ट - __इस प्रोग्राम के तहत थर्ड पार्टी के द्वारा सीडेक, श्रीलिपी, भाषा भारती आदि के पुराने फॉन्ट्स में से तैयार किये गये ग्रंथों को युनिकोड फॉन्ट्स में तुरन्त ही कन्वर्ट कर दिया जाता है। जिससे वह डेटा युनिवर्स के किसी भी कम्प्यूटर पर उन फॉन्ट्स को इन्स्टॉल किये बिना भी आसानी से देखा एवं पढा जा सकता है। विन्डोस द्वारा युनिकोड फॉन्ट्स बाय डिफॉल्ट हर कम्प्यूटर में दिये जाते हैं, उसका उपयोग करने के लिये कम्प्यूटर के कॉन्फिगरेशन में जरूरी फेरफार करना होता है। जिससे सरलतापूर्वक कोई भी व्यक्ति अपने कम्प्यूटर पर गुजराती-हिन्दी-संस्कृत आदि भाषा में टाईप कर सकता है। इस प्रोग्राम के द्वारा कन्वर्ट किया हुआ डेटा आगे चलकर हस्तप्रत संपादन संशोधन करनेवाली टीम को उनके पास रही अपूर्ण हस्तप्रतों को पहचानने में बहत ही उपयोगी साबित होती है। इसके लिए हस्तप्रत में रहे डेटा में से कुछेक अक्षरों को विशिष्ट प्रोग्राम की सहायता से इन कन्वर्टेड डेटा में सरलता से ढूँढकर अपूर्ण हस्तप्रतों का संपादन कार्य सहजता से पूर्ण किया जाता है। ४. ताडपत्र फोलिओ स्प्लिटर प्रोग्राम - ___ संस्था में अन्य ज्ञानभंडारों के ताडपत्रों आदि के माईक्रोफिल्म के रोल्स को स्केन किया गया है। या सीधे ही स्केन किये गये लंबे ताडपत्र आदि ग्रंथों को विद्वानों के द्वारा सुगमता से पढ़ा जा सके, वैसा प्रिन्ट दिया जाता है। इस प्रोग्राम की सहायता से स्कॉलरों को ग्रंथ को पढ़ने में सरलता रहे उस साइज में कट करके खास फोर्मेट में प्रिन्ट उपलब्ध करवाई जाती है। जब स्केन की गई फाईल के अक्षर स्पष्ट नहीं होते हैं तब खास प्रक्रियाओं के द्वारा उन अक्षरों को अधिक स्पष्ट किया जाता है। इस प्रक्रिया को सरल बनाने हेतु एक एप्लिकेशन भी तैयार की गई है, जिसके माध्यम से लंबे ताडपत्रों के एक से अधिक पन्नों में प्रिन्ट किया जा सके या फिर एक पत्र के तीन टुकड़ों में एक ही पृष्ठ पर प्रिन्ट दिया जा सके। जिससे इन ग्रंथों में रही महत्त्वपूर्ण कृतियों का संपादन कार्य सहजतापूर्वक हो सके। ५. डेटा इम्पोर्टर प्रोग्राम - ___ संस्था की शहरशाखा में नियुक्त कर्मचारियों के द्वारा एक्सेल फाईल में अन्य ज्ञानभंडारों के हस्तप्रतों के पीडीएफ के आधार पर सूचिकरण किया जा रहा है। उस सूचिकरण डेटा को लायब्रेरी प्रोग्राम में सेमी ऑटो पद्धति से प्रविष्टि करवाई जाती है। जिसमें कर्मचारी के द्वारा अलग-अलग एक्सेल फाईल में किया गया सूचिकरण
For Private and Personal Use Only