Book Title: Shripal Charitra
Author(s): Deepchand Varni
Publisher: Shailesh Dahyabhai Kapadia

View full book text
Previous | Next

Page 11
________________ ग्रंथ (चरित्र) रचनाका कारण | वीतराग सर्वत्र प्रभु. निजानन्द गुणखान । अनन्त चतुष्टयके धनी, नमू वीर भगवान ॥ जय जय जिनवर तारन तरन, जब जम जन्म बस भा है। जय जय उद्यत जान दिनेश, जय जय मुक्तिवधू परमश ।। जय जय ल्यानास गुण मंड, जय अतिशय चौतीस. प्रचण्ड । तीन लोक को शोमा ताहि, और कोई उपमा नाहि आहि । जय जय केवलमान पयास, जय जय निशिन भव' बात 1: जय सम दोष रहित जिनदेव, सुरनर अमुर करें नुमा मेव । यह विधि जिनवर थुति करेय, बार तीन प्रदक्षिणा देव ।। विन श्रेणिक बारम्बार, भवदधिमे प्रभु को में पार ॥ तत्पश्चात् चतुविधि संघकी यथायोग्य विनय कर मनुष्योंको सभामें जाकर बैठ गया और प्रभु की वाणी से दो प्रकार सागार और अनगार धर्मका स्वरूप सुनकर पूछने लगा कि है प्रभु ! सिद्धचक्र बेतको विधि क्या है ? और इसो स्वीकास कर किसने क्या फल पाया है, सो कृपा कर कहिये, जिसे सुनकर मध्यजीव धर्म में प्रवर्ते और दुःखसे छूटकर स्वाधीन सुखका अनुभव करें।' तब गौतम स्वामी ( जो श्री वीर भगवानके उपदेश की सभा (समवशरण) में प्रथम गणधर-- गणेश थे) बोले-है । राजन् ! इसको कथा इस प्रकार है:. सो मन लगाकर मुनो।"

Loading...

Page Navigation
1 ... 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 ... 188