Book Title: Samaysara Anushilan Part 02
Author(s): Hukamchand Bharilla
Publisher: Todarmal Granthamala Jaipur

View full book text
Previous | Next

Page 206
________________ 397 कलश पद्यानुवाद ( हरिगीत ) सब पुद्गलों में है स्वभाविक परिणमन की शक्ति जब । और उसके परिणमन में है न कोई विघ्न जब ।। क्यों न हो तब स्वयं कर्ता स्वयं के परिणमन का। यह सहज ही नियम जानो वस्तु के परिणमन का ॥ ६४॥ आत्मा में है स्वभाविक परिणमन की शक्ति जब । और उसके परिणमन में है न कोई विघ्न जब ॥ क्यों न हो तब स्वयं कर्ता स्वयं के परिणमन का । यह सहज ही नियम जानो वस्तु के परिणमन का ॥६५॥ ( रोला ) ज्ञानी के सब भाव शुभाशुभ ज्ञानमयी हैं । अज्ञानी के वही भाव अज्ञानमयी हैं ॥ ज्ञानी और अज्ञानी में यह अन्तर क्यों है । तथा शुभाशुभ भावों में भी अन्तर क्यों है॥६६॥ ज्ञानी के सब भाव ज्ञान से बने हुए हैं । अज्ञानी के सभी भाव अज्ञानमयी हैं । उपादान के ही समान कारज होते हैं । जौ बोने पर जौ ही तो पैदा होते हैं ॥६७॥ (दोहा ) अज्ञानी अज्ञानमय भावभूमि में व्याप्त । इसकारण द्रवबंध के हेतुपने को प्राप्त ॥ ६८॥ ( सोरठा ) जो निवसे निज माहि छोड़ सभी नय पक्ष को । करे सुधारस पान निर्विकल्प चित शान्त हो ॥६९॥ (रोला ) एक कहे ना बंधा दूसरा कहे बंधा है, किन्तु यह तो उभयनयों का पक्षपात है। पक्षपात से रहित तत्त्ववेदी जो जन हैं, उनको तो यह जीव सदा चैतन्यरूप है ॥७०॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 204 205 206 207 208 209 210 211 212 213 214