Book Title: Ratisarakumar Charitra
Author(s): Kashinath Jain
Publisher: Kashinath Jain

View full book text
Previous | Next

Page 88
________________ शान्ति के समय मनोरञ्जन करने योग्य हिन्दी जैन साहित्य की सर्वोत्तम पुस्तकें Darpan आदिनाथ चरित इस पुस्तकमें जैनोंके पहले तीर्थङ्कर भगवान आदिनाथ स्वामीका सम्पूर्ण जीवन चरित्र दिया गया है, इसको साधन्त पढ़ जानेसे जैनधर्मका पूर्ण तत्व मालूम हो जाता है, भाषा भी ऐसी सरल शैली से लिखी गई है, कि साधारण हिन्दी जानने वाला बालक भी बड़ी आसानीके साथ पढ़ सकता है, सचित्र होनेके कारण पुस्तक खिल उठी है, अगर आप जैन धर्म के प्राचीन रीति रिवाजों को जानना चाहते हैं, समाज का भला और अपनी सन्तानों को जैन धर्मको शिक्षा प्रदान करना चाहते हैं। तो इस पुस्तक को मंगवाने के लिए आज ही आर्डर दीजिये। मूल्य सजिल्द का 5) अजिल्द का 4) डाकखर्च अलग। . शांतिनाथ चरित्र इस पुस्तकमें जैनोंके सोलहवें तीर्थङ्कर भगवान शान्तिनाथ स्वामीका चरित्र ( संपूर्ण बारह भवों का ) मय चित्रोंके दिया गया है। इस पुस्तक का संस्कृत पुस्तक से हिन्दी अनुवाद किया गया है। अगर भाप सामायिक पौषध आदि धर्म क्रियाके समय ज्ञान-ध्यान करना चाहते हैं, तो इस पुस्तकको अवश्य मॅग P.P.AC.Gunratnasuri M.S. Jun Gun Aaradhak Trust

Loading...

Page Navigation
1 ... 86 87 88 89 90 91