________________ रतिसार कुमार . इस पुस्तक में रतिसार कुमार का चरित्र अतीव सरल और सुन्दर भाषा में लिखा गया है। प्रत्येक नर नारी को इस पुस्तक को अवश्य देखना चाहिये / पुस्तक की छपाई सफाई बड़ी ही नयनाभिराम है. चित्रोंके, कारण रतिसार कुमार का चरित्र अपनी आँखों के सामने दिख आता है। मूल्य // ) डाक खर्च अलग। ज्योतिषसार .. पुस्तक का विषय नाम से ही मालूम हो जाता है, ग्रन्थक ने भी इस छोटीसी पुस्तक में सारे ज्योतिष शास्त्र का निचोड़ भर दिया है। - अगर आपको नये कारोबार, नये मकान बनवानेके, विदेश जानेके, देव प्रतिष्ठा, नई दीक्षा, आदि प्रत्येक शुभ कार्योके मुहूर्त देखने हों तो आज ही "ज्योतिषसार" मंगवाने आडंर दीजिये। - स्घरोदय ज्ञानका विवरण भी दिया गया है। वर्तमान समय में मनुष्यमात्र के लिये स्वरोदय ज्ञानकी पूर्ण आवश्यकता हुआ करती है, अतएव स्वरोदय ज्ञान का भी खूब खुलासा दे दिया है, मूल्य // ) डाक खर्च अलग। . मिलनेका पता-पंडित काशीनाथ जैन . 27... प्रिंटर, पब्लिशर एण्ड बुकसेलर : P.P. Ac. Gun नरसिंह प्रेस, 201, हरीसन रोड, कलकत्ता / Aaradnak t?ust