Book Title: Pravachan Sara Tika athwa Part 01 Gyantattvadipika
Author(s): Shitalprasad
Publisher: Mulchand Kisandas Kapadia

View full book text
Previous | Next

Page 360
________________ NAAM श्रीभवचनसार मापाटीका । [३४१ श्री गुणभद्राचार्य अपने आत्मानुशासनमें इस भांति कहते हैंअनेकान्तात्मार्थप्रसवफलभाराति विनते । वचः पीकर्णि विपुलनयशापाशतयुते ॥ समुत्तंगे सम्यक् प्रततमति मूले प्रतिदिनं । श्रुतस्कन्धे धीमान रमयतु मनो मर्कटममुम् ॥ १७ ॥ भावार्थ-बुद्धिमान पुरुष अपने मनरूपी चन्दरको प्रतिदिन शास्त्ररूपी वृक्षके स्कंधमें रमावे, जिप्त वृक्षकी जड़ सम्यक् व गाढ़ बुद्धि है, जो नाना नयरूपी सैकडों शाखाओंसे ऊंचा है, जिसमें वाक्यरूपी पत्ते हैं व नो अनेक धर्मरूप पदार्थोके बड़े २ फोकि भारसे नम्र है। ऐसा जानकर जब आत्मामें शुद्धोपयोगकी भावना यों ही न होसके तम शास्त्रों के स्वाध्याय के द्वारा भावको निर्मल करते रहना चाहिये । यह शास्त्रका अभ्यास मोक्ष मार्गकी प्राप्तिके लिये एक प्रवल सहकारी कारण है ॥ ९३ ॥ ____उत्थानिका-भागे द्रव्य, गुण पर्यायोंको अर्थसंज्ञा है ऐसा कहते हैं:दव्वाणि गुणा तेसिंपज्जाया अहसण्णया भणिया। तेलु गुणपज्जयाणं अप्पा व्यत्ति उवदेसो ॥१४॥ द्रव्याणि गुणास्तेषां पर्याया अर्थसंशया भणिताः । तेषु गुणपर्यायाणामात्मा द्रव्यमित्युपदेशः ॥ ९४ ॥ सामान्यार्थ-द्रव्य, गुण और उनकी पर्यायोंको अर्थ नामसे कहा गया है । इनमें गुण और पर्यायोंका सर्वस्व द्रव्य है ऐसा उपदेश है।

Loading...

Page Navigation
1 ... 358 359 360 361 362 363 364 365 366 367 368 369 370 371 372 373 374 375 376 377 378 379 380 381 382 383 384 385 386 387 388 389 390 391 392 393 394