Book Title: Prathamanuyoga Dipika
Author(s): Vijayamati Mata, Mahendrakumar Shastri
Publisher: Digambar Jain Vijaya Granth Prakashan Samiti

View full book text
Previous | Next

Page 242
________________ २३ १००८ श्री पार्श्वनाथ जी पूर्वभव परिचय जम्बूद्वीप के कौशल देश में अयोध्या नगरी प्रति पुनीत पुरी है । प्रत्येक कर्मभूमि में २४ तीर्थंकरों को जन्म देने का इसे वरदान प्राप्त है । किसी समय दक्ष्वाकुवंशी राजा घञ्चबाहु इसका पालन कर रहा था । उसकी प्रियतमा का नाम प्रभाकरी था । यह वस्तुतः अनेक स्त्रियोचित गुणों की कान्ति थी । पुण्य योग से इनके आनन्द नाम का पुत्ररत्न उत्पन्न हुआ । आनन्द सचमुच आनन्द था | शरद के इन्दू समान सबको आनन्द देने वाला था। जन-जन के नयनों का तारा और कण्ठहार था । गुणाढ्य, वयाढ्य होने पर यह महामण्डलेश्वर राजा हुआ । यह प्रजावत्सल, उदार, जिनभक्त, धर्मप्रेमी और दयालु था । इसका पुरोहित भी इसी समान धर्मानुरागी था । उसका नाम स्वामिहित यथार्थ था । एक दिन स्वामिति के द्वारा श्रष्टाव्हिका व्रत का माहात्म्य सुनकर राजा ने फाल्गुन मास अष्टान्हिका में बड़ी भारी पूजा की । पत्नी सहित [ ૨૨

Loading...

Page Navigation
1 ... 240 241 242 243 244 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258 259 260 261 262 263 264 265 266 267 268 269 270 271