Book Title: Prakritshabdanushasanam
Author(s): Trivikram
Publisher: Jain Sanskruti Samrakshak Sangh Solapur

View full book text
Previous | Next

Page 350
________________ ३३७ टिप्पणियाँ २.१.७५ ओअच्छादयः-दृश् धातुके आदेश २.४.१५३ में दिए हैं। उनमें ओअच्छ ऐसा आदेश नहीं दिया है, किंतु अवअच्छ आदेश दिया गया है; अवअच्छसे ओअच्छ रूप सहज रीतिसे सिद्ध हो जाता है । २.२ २.२.२ सुप्-विभक्तिप्रत्ययोंकी तांत्रिक संज्ञाओंके लिए १.१.४ ऊपरकी टिप्पणी देखिए। २२.१५ श्लुग्वा--श् + क् + वा । श् इत् है; क् यानी लोप; वा विकल्प दिखानेके लिए है। २.२.२९ शानुबन्धो लुक्–श अनुबंध ( इत् ) रखनेवाला लोप । शानुबंधके कार्यके लिए १.१.१५ सूत्र देखिए। २.२.३० ङानुबन्धो लुक-ङ् अनुबंध रखनेवाला लोप । छ अनुबंध सानुनासिक उच्चार दिखाता है ( देखिए १.१.१६ )। २.२.३४ आकारान्त स्त्रीलिंगमें होनेवाले शब्दोंके बारेमें ( उदा - माला ) शित आ प्रत्यय न लगनेसे ( देखिए २.२.३६ ), मालाआ ऐसा रूप नहीं होता। २.२.३७ अजातिवाचिन:-अजातिवाचक शब्द, अवर्गवाचक शब्द । डीप्प्रत्यय-विशिष्ट शब्दोंसे उनका स्त्रीलिंग रूप सिद्ध करनेका डीप् (ई) प्रत्यय है । २२.३८ टिड्ढाणञ्-यह पाणिनिका सूत्र है। इसमें छीप् प्रत्यय विहित किया है। टाए-कुछ शब्दोंसे स्त्रीलिंग रूप सिद्ध करनेका टाप् ( आ ) प्रत्यय है। २.२.४५ टावन्त--टाप् प्रत्ययसे अन्त होनेवाला शब्द । २.२.६२ सर्वादेः-सर्वादिका । सर्वादि यानी सर्वनाम ( सर्वादीनि सर्वनामानि ) । सर्वादिगणमें सर्व, अन्य, इतर, यद्, तद्, इत्यादि सर्वनाम होते हैं । २.२.८६ रानुबन्धे...... भवति-यह वाक्य थे डेल् (२.२.८६ ) सूत्रका स्पष्टीकरण करता है। २.३.४२ क्यङन्त-क्य प्रत्ययसे अन्त होनेवाला शब्द । समान आचार दिखानेके लिए संज्ञाओंमें जोडा जानेवाला क्यङ् ( य) प्रत्यय है। उदा - ( काकः ) स्येनायते । क्यषन्त-क्या प्रत्ययसे अन्त होनेवाला शब्द । लोहित, इत्यादि शब्दोंको लगाकर नामधातु सिद्ध करनेका क्यः ( य ) प्रत्यय है । उदा-लोहितायात, लोहितायते । २.४.१ लट्-वर्तमानकाल । काल और अर्थकी संज्ञा बतानेके लिए लखे आरंभ होनेवाली दस संज्ञाएँ पाणिनिने प्रयुक्त की हैं, वे इसी प्रकार होती है Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org


Page Navigation
1 ... 348 349 350 351 352 353 354 355 356 357 358 359 360