________________
त्रिविक्रम प्राकृत-व्याकरण ३.३.१७ एउँ गृण्हेप्पिणु ... ॥ २२ ॥-टीकाकारके मतानुसार कोई सिद्ध पुरुष विद्यासिद्धिके लिए धन, इत्यादि देकर नायिकाको उसके पतिसे माँगता है ; उस समयके नायिकाके शब्द इस श्लोकमें हैं ।
३.३.१८ रक्ख इ सा ... ॥ २७ ॥ इस श्लोकमें तथा अगले २८ वें श्लोकमें मुंज शब्दसे मुंज नाम होनेवाला मालवदेशका राजा अथवा चालुक्य राजाका उस नामका एक मंत्री आभप्रेत है, ऐसा कोई कहते हैं ।
३.३.१९ कसाअ (॥ २९ ॥ )-जैनधर्ममें क्रोध, मान, माया और लोभ इनको कसाअ : कषाय कहते हैं ।
३.३.२० तुमुन्प्रत्ययस्य-तुमुन्प्रत्ययका । तुमुन् यानी तुम् प्रत्ययके लिए २.४.१९ ऊपरकी टिप्पणी देखिए ।
३.३.२५ तेहिं रेसिं के उदाहरण-कहि कसु रेसिं तुहुँ अवर कम्मारंभ करेसि । कसु तेसिं परिगहु ( कुमारपालचरित ८.७०-७१)।
३. ४ ३.४.२० वायसु ... ॥ ११९ ॥ - हमारे देशमें एक धारणा ऐसी है कि घरपे बैठकर कौआ यदि काव काव करता हो तो घरमें मेहमान आयेगा। इस श्लोकमें विरहिणीका वर्णन है । वह कौवेकी आवाज सुनती है पर आता हुआ प्रियकर उसे दिखाई नहीं देता । इसलिए वह निराश होकर कौवेको हकालती थी। पर इतनेमें प्रियकर उसके दृष्टिपथमें आया । परिणाम यह हुआ - कौवेको हकालनेकी क्रियामें, विरहावस्थामें कृशताके कारण ढीली हुई उसकी आधी चूड़ियाँ जमिनपर गिर पडीं; परंतु प्रियकरको देखनेसे उसे जो आनंद प्राप्त हुआ उससे उसका शरीर-अर्थात् हाथभी-बढ गया; उस कारणसे उसकी शेष आधी चूड़ियाँ तडतड टूट गई। .
३.४.२५ ककार-अन्तमें आनेवाला यह ककार स्वार्थे क प्रत्यय है ।
३.४.२८-२९ किंशब्दादकारान्तात्, यत् ... अकारान्तेभ्यःभकारान्त यद् तद् , किम् यानी उनके ज, त और क ये अकारान्त रूप ।
३.४.५१ वर्तमानाया:-वर्तमानाका । वर्तमानाके लिए २.४.१ ऊपरकी टिप्पणी देखिए।
३.४.५२ बप्पीहा ... ॥ १४४ ॥-इस श्लोकमें पिउपिउ शब्दपर श्लेष है । ३.४.५३ सप्तमी-विध्यर्थ ।
३.४.७२ इस सूत्रके वृत्तिमें त्रिविक्रम देश्य शब्दोंकी सूची देता है। तत्समत. द्भव-संस्कृतसम और संस्कृतभव ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org