________________
अहिंसा का द्वारा शांन्ति " । इस सम्मेलन में सभी सम्प्रदायों के लगभग 12 हजार जैन शिक्षाविद सम्मिलित हुए । युवा पीढ़ी के विद्वानों का इसमें विशेष योगदान रहा । 21वीं शताब्दी में जैनधर्म , जैनधर्म और युवा पीढ़ी , जीवन और शाकाहार आदि विषयों पर सम्मेलन में विचार-विमर्श किया गया ।
छठा जैन विश्व सम्मेलन , दिल्ली में
___ 24-26 दिसम्बर 1995 में वर्ल्ड जैन कांग्रेस और अहिंसा इन्टरनेशनल द्वारा छठा जैन विश्व सम्मेलन आयोजित किया गया । इसमें अमेरिका , इंगलैण्ड, कन्नाडा , जर्मनी , नेपाल और भारत के शताधिक जैन विद्वानों ने भाग लिया। सम्मेलन का प्रमुख विषय था- - 21 वीं सदी में जैन · । सम्मेलन में जैनधर्म और काल का विश्व , शान्ति अहिंसा स्वास्थ्य और शाकाहार , जैनधर्म और नारी , जैन साहित्य और राष्ट्र आदि विषयों पर विद्वानों ने विचार व्यक्त किये । अहिंसा वाइस के सम्पादक श्री सतीश जैन ने इस अवसर पर एक स्मारिका भी प्रकाशित की।
हारवर्ड विश्वविद्यालय में जैनधर्म सम्मेलन
हारवर्ड विश्वविद्यालय , अमेरिका में 10-12 जुलाई 1998 को वहां के सेन्टर फार द स्टडी आफ वर्ल्ड रिलीजन्स केन्द्र ने - जैनधर्म और पर्यावरण " पर एक अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया । जाफना के अध्यक्ष डॉ सुलेख जैन और जैन अकेडेमी यू. के. के सदस्यों ने इस सम्मेलन को आयोजित किया । सम्मेलन के संयोजक प्रो. क्रिस्टोफर कीचौपाल ( हारवर्ड विश्वविद्यालय ) के अतिरिक्त , प्रो. क्राफोर्ड , प्रो. किम आर. स्कूग , प्रो. जान कोलर , जानकार्ट , प्रो. पदमनाभ जैनी , प्रो. क्रिस्टी बेली , पालन डनदास आदि विद्वानों ने इस सम्मेलन में जैनधर्म और पर्यावरण संतुलन पर अपने विचार व्यक्त किये ।
जैना का 10 वां अधिवेशन
___ JAINA का 10 वां अधिवेशन 4 जुलाई 1999 को फिलाडेलफिया (अमेरिका) में सम्पन्न हुआ, जिसमें लगभग 8000 जैन शिक्षाविदों ने भाग लिया। अमेरिका , यूरोप , भारत और अन्य देशों से अनेक जैनविद्या के विद्वान इसमें सम्मिलित हुए । इस सम्मेलन का मुख्य विषय था- नई सहस्त्राब्दी में जैनधर्म। इसमें जैन साहित्य एवं जैन कला की प्रदर्शनी भी आयोजित थी।
56
प्राकृत और जैनधर्म का अध्ययन
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org