Book Title: Panchstotra Sangrah
Author(s): Pannalal Jain, Syadvatvati Mata
Publisher: Bharat Varshiya Anekant Vidwat Parishad

View full book text
Previous | Next

Page 11
________________ ६ : पंचस्तोत्र टीका--हे मुनीश्वर, भो योगीश्वर ! सोऽहं मानतुंगाचार्यः । तथापि तथाविधः सन् । तव परमेश्वरस्य । भक्तिवशात् भक्त्या लीन: सन् । विगतशक्तिरपि स्तवं कर्तुमुद्यत प्रवृत्तः । विगता शक्तिरस्य । स्वस्य धाष्टर्यतां दृष्टान्तेन द्रढयति । मृगो हरिणः । प्रीत्या स्नेहेन । आत्मवीर्य स्वपराक्रममविचार्य । निजशिशोः स्वसन्तानस्य । परिपालनार्थ रक्षार्थ । मृगेन्द्र सिंह । किन्नाभ्येति, किन्न सम्मुखीभवति? अपि तु सम्मुखीभवतीत्यर्थ: ।। ५ ।। ___अन्वयार्थ—(मुनीश ) हे मुनियों के ईश !(तथापि ) तो भी (सः अहम्) मैं-अल्पज्ञ (विगतशक्तिः अपि सन् } शक्ति रहित होता हुआ भी ( भक्तिवशात् ) भक्ति के वश से (तष) आपकी (स्तवम् ) स्तुति ( कर्तुम् ) करने के लिये ( प्रवृत्तः ) तैयार हुआ हूँ, (मृगः ) हरिण ( आत्मवीर्यम् अविचार्य ) अपनी शक्ति का विचार न कर केवल ( प्रीत्या ) प्रेम के द्वारा ( निजशिशोः । अपने बच्चे की ( परिपालनार्थम्) रक्षा के लिए (किम् ) क्या ( मृगेन्द्रम् न अभ्येति ) सिंह के सामने नहीं जाता ? अर्थात् जाता है । भावार्थ हे भगवन् ! जिस तरह हरिण शक्ति न रहते हुए भी मात्र प्रीति से बच्चे की रक्षा के लिये सिंह का सामना करता है. उसी तरह मैं भी शक्ति न होने पर भी सिर्फ भक्ति से आपका स्तवन करने के लिये प्रवृत्त हुआ हूँ ।। ५ ।। अल्पश्रुतं श्रुतवतां परिहासधाम त्वद्भक्तिरेव मुखरीकुरुते बलान्माम् । यत्कोकिलः किल मधौ मधुरं विरौति तच्चाम्रचारुकलिकानिकरैकहेतु ।। ६ ।। हूँ अल्पबुद्धि बुध-मानव की हँसी का. हूँ पात्र, भक्ति तव है मुझको बुलाती । जो बोलता मधुर कोकिल है मधू में. हैं हेतु आम्र-कलिका बस एक उसका ।।६।।

Loading...

Page Navigation
1 ... 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 ... 277