________________
पुनर्जन्म और अवतार
[ १२५. गाँधी, नेहरू, बिनोवा, सुभाष, तिलक आदि एक साथ पैदा हुए जिससे सारे देश का ढांचा ही बदल गया। ___ राम और कृष्ण भी अपने पूरे समूह को लेकर पैदा हुए थे। इसी प्रकार दुष्ट आत्माएँ भी एक साथ पैदा होती हैं। हिटलर, स्टालिन, माओ एक साथ पैदा हुए जिन्होंने दुनिया में तबाही मचा दी । ऐसी जीवात्माएँ अन्तराल में भी साथ रहती हैं।
इस संसार में जिन मनुष्यों का अनायास ही पारस्परिक प्रेम, स्नेह एवं आकर्षण के सम्बन्ध हैं, वे अनायास ही नहीं हैं बल्कि पूर्व जन्म के सम्बन्धों के कारण हैं तथा जिनके कटुतापूर्ण सम्बन्ध हैं वे भी पूर्वजन्म के ही कारण हैं। यदि इनमें सुधार का प्रयत्न नहीं किया गया तो आगे भी वैसे ही रहेंगे।
दो भाइयों में अक्सर कटुतापूर्ण सम्बन्ध ही होते हैं। इसका कारण यही है कि दोनों भिन्न-भिन्न वातावरण एवं भिन्नभिन्न संस्कारों वाले हैं। इनका पूर्व जन्म में न कोई सम्बन्ध था न आगे रहेगा। दोनों की यात्राएँ भिन्न-भिन्न प्रकार से हो रही हैं । एक ही गर्भ से जन्म लेने के कारण ही उन्हें भाई कहा जाता है अन्यथा कोई सम्बन्ध नहीं है।
'किन्तु पूर्व जन्म में भी यदि उनके प्रेम पूर्ण सम्बन्ध रहे हैं तो वे इस जन्म में भी रहेंगे अन्यथा नहीं। कोई भी मनुष्य ईर्ष्या, द्वेष, बदला लेने की भावना, ऋण आदि की स्मृति कई जन्मों तक नहीं भूलता । वह इनका बदला लेकर ही रहता है। इनसे मनुष्य बच नहीं सकता।