Book Title: Madhyakalin Hindi Jain Sahitya me Rahasya Bhavna
Author(s): Pushpalata Jain
Publisher: Sanmati Vidyapith Nagpur

View full book text
Previous | Next

Page 297
________________ 272 afrat पुरुष से विवाह करने के बाद कबीर का पीतम बहुत दिनों में घर प्राता है- "बहुत दिनन में प्रीतम प्राए ।" कवि की प्रिया उसे प्रभात मानती है । बाद में तादात्म्य की सही अनुभूति मधुर मिलन और सुहागरात में होती है । वहीं कबीर की प्रिया प्रनिर्वचनीय प्रानन्द का अनुभव करती है विगत प्रकल अनुपम देखा, कहता कही न जाई । सेन करं मन ही मन रहसं, गूंगे जानि मिठाई ॥ इस अवस्था में areक और साध्य जल में जल के समान मिलकर प्रस हो जाते हैं जल में कुम्भ कुम्भ में जल है, भीतर बाहर पानी । फूटा कुम्भ जल जलहि समाना, यह तत कह्यो गियानी ॥ प्रत स्थिति में प्रिया और प्रियतम के बीच यह भावना प्रस्थापित हो जाती है-हरि मरि हैं तो हमहु मरि हैं । हरि न मरें तो हम काहे को मरें ॥ इस प्रकार निर्गुरिया सन्त प्राध्यात्मिकता, अद्व ेत और पवित्रता की सीमा में घिरे रहते हैं । उनकी साधना में विचार प्रौर प्रेम का सुन्दर समन्वय हुप्रा है तथा ब्रह्मजिज्ञासा से वह अनुप्राणित है । अण्डरहिल के अनुसार रहस्यवादियों का निर्गुण उपास्य प्रेम करने योग्य, प्राप्त करने योग्य सजीव और वैयक्तिक होता है । ये विशेषतायें सन्तों के रहस्यवादी प्रियतम में संनिविष्ट मिलती हैं । प्रेम, गुरु, विरह, रामरस ये रहस्यवाद के प्रमुख तत्व हैं । अण्डरहिल के अनुसार प्रेम मूलक रहस्यवाद की पांच प्रवस्थायें होती हैं— जागरण, परिष्करण, प्रशानुभूति, विघ्न और मिलन । सन्तों के रहस्यवाद में ये सभी प्रवस्थायें उपलब्ध होती हैं। उनकी रहस्यभावना की प्रमुख विशेषतायें हैं- सर्वव्यापकता, सम्पूर्ण सत्य की धनुभूति प्रवृत्यात्मकता, कथनी-करनी में एकता, कर्म-भक्ति-प्रेम-ज्ञान में समन्वयवादिता, म तानुभूति और जन्मान्तरवादिता | 2 4. सगुण भक्तों की रहस्यभावना : सगुण साधकों में मीरा, सूर मौर तुलसी का नाम विशेष उल्लेखनीय है । मीरा का प्रेम नारी सुलभ समर्पण की कोमल भावना गर्भित 'माधुर्य भाव' का है 1. ब्राज परभात मिले हरि लाल । दादूवानी 2. हिन्दी की निर्गुण काव्य धारा और उसकी दार्शनिक पृष्ठभूमि, पु. 580-604.

Loading...

Page Navigation
1 ... 295 296 297 298 299 300 301 302 303 304 305 306 307 308 309 310 311 312 313 314 315 316 317 318 319 320 321 322 323 324 325 326 327 328 329 330 331 332 333 334 335 336 337 338 339 340 341 342 343 344 345 346