Book Title: Madhyakalin Hindi Jain Sahitya me Rahasya Bhavna
Author(s): Pushpalata Jain
Publisher: Sanmati Vidyapith Nagpur

View full book text
Previous | Next

Page 298
________________ 273 जिसमें अपने इष्टदेव की प्रियतम के रूप में उपासना की जाती है। उनका कोई सम्प्रदाय विशेष नहीं, वे तो मात्र भक्ति की साकार भावना की प्रतीक हैं जिसमें चिरन्तन प्रियतम के पाने के लिए मधुर प्रणय का मार्मिक स्पन्दन हुमा है । 'म्हारो तो गिरधर गोपाल और दूसरा न कोई' अथवा 'गिरधर से नवल ठाकुर मीरां सी दासी' जैसे उद्धरणों से यह स्पष्ट है कि उन्होंने गिरधर कृष्ण को ही अपना परम साध्य और प्रियतम स्वीकार किया है । सूर, नन्ददास प्रादि के समान उन्हें किसी राषा की पावश्यकता नहीं हुई। वे स्वयं राधा बनकर आत्मसमर्पण करती हुई दिखाई देती हैं। इसलिए मीरा की प्रेमा भक्ति परा भक्ति है जहां सारी इच्छायें मात्र प्रियतम गिरधर में केन्द्रित हैं । सस्य भाव को छोड़कर नवधा भक्ति के सभी अंग भी उनके काव्य में मिलते हैं। एकादश प्रासक्तियों में से कान्तासक्ति, रूपासक्ति और तन्मयासक्ति विशेष दृष्टव्य है । प्रपत्त भावना उनमें कूट-कूट कर भरी हुई है । उनकी प्रात्मा दीपक की उस लौ के समान है जो अनन्त प्रकाश में मिलने के लिए जल रही है। सूफी कवियों ने परमात्मा की उपासना प्रियतमा के रूप में की है उनके प्रत में निजी सत्ता को परमसत्ता में मिला देने की भावना गभित है। कबीर ने परमात्मा की उपासना प्रियतम के रूप में की पर उसमें वह भाव व्यंजना नहीं दिखाई देती जो मीरा के स्वर में निहित है । मीरा के रग-रग मे पिया का प्रेम भग हुआ है जबकि कबीर समाज सुधार की पोर अधिक अग्रसर हुए हैं । मीरा की भावुकता चीरहरण और रास की लीलायों में देखी जा सकती है जहाँ वे 'माज प्रनारी ले गयी सारी, बंटी कदम की डारी, म्हारे गेल पड्यो गिरधारी' कहती हैं । प्रियतम का मिलन हो जाने पर मीरा के मन की ताप मिट जाती है और सारा शरीर रोमांचित हो उठता है म्हारी भोलगिया धर पाया जी ॥ तन की ताप मिटी सुख पाया, हिलमिल मंगल गाया जी। धन की धुनि सुनि मोर मगन भया, यूप्राणन्द पाया जी। मगन भई मिली प्रभु अपरणासू, भो का दरद मिटाया जी॥ चन्द को देखि कमोदरिण फूल हरिख भया मेरी काया जी। रग-रग सीतल भई मेरी सजनी, हरि मेरे महल सिधाया जी। सब भगतम का कारज कीन्हा, सोई प्रभु में पाया जी । मीरा विरहरिण सीतल होई, दुख दुन्द नसाया जी। मीरा की तन्मयता और एकीकरण के दर्शन 'लगी मोहि राम खुमारी हो' में मिलते हैं जहां वह 'सदा लीन भानन्द में रहकर ब्रह्मरस का पान करती है।


Page Navigation
1 ... 296 297 298 299 300 301 302 303 304 305 306 307 308 309 310 311 312 313 314 315 316 317 318 319 320 321 322 323 324 325 326 327 328 329 330 331 332 333 334 335 336 337 338 339 340 341 342 343 344 345 346