Book Title: Logassa Ek Sadhna Part 02
Author(s): Punyayashashreeji
Publisher: Adarsh Sahitya Sangh Prakashan

View full book text
Previous | Next

Page 161
________________ लोगस्स कल्प १. मंत्र ऐं ॐ ह्रीं एं लोगस्स उज्जोगयरे धम्म तित्ययरे जिणे । अरहंते कित्तइस्सं चउविसंपि केवली - मम मनस्तुष्टि कुरु कुरु ॐ स्वाहा ॥ विधि इस मंत्र को सूर्योदय के समय काउसग्ग की मुद्रा में मौन सहित १०८ बार जपें । मुँह पूर्व दिशा की ओर रहे । एकासन और ब्रह्मचर्य व्रत रखें। निरंतर चौदह दिन तक जप करने से इसकी साधना पूरी होती है । इस साधना काल में यथासंभव रात्रि संवर करें, सोते समय संवर कर सकते हैं अथवा भूमि या पट्टे के सिवाय अन्य गद्दे आदि पर न सोएं - ऐसा विधान मिलता है। लाभ आत्म-शक्ति का संचय होता है । मान, सम्मान, धन, संपत्ति की प्राप्ति के साथ-साथ सब प्रकार के संकट दूर होते हैं । ॥ इति प्रथमं मंडलं ॥ २. मंत्र ॐ क्रां क्रीं ह्रां ह्रीं उसभमजियं च वंदे, संभवमभिनंदणं च सुमहं च । पउमप्पहं सुपासं, जिणं च चंदप्पहं वंदे स्वाहा ॥ विधि इसे उत्तराभिमुख हो पद्मासन में १०८ बार जपने का विधान है। सोमवार सात दिन तक मौन एवं एकासन रखें । ब्रह्मचर्य पालन करें। झूठ का प्रयोग न करें । लाभ गृह-कलह और राज-काज के झगड़ों की चिंताओं से मुक्ति मिलती है । व्यन्तर आदि उपद्रव नष्ट होते हैं । ॥ इति द्वितीय मंडलं ॥ ३. मंत्र ॐ ह्रीं झं झीं सुविहिं च पुप्फदंतं सीयल सिजंस वासुपूज्जं च 1 विमलनणंतं च जिणं, धम्मं संतिं च वंदामि स्वाहा ॥ विधि लाल रंग की माला से १०८ बार प्रतिदिन जपें । ब्रह्मचर्य का पालन करें एवं असत्य न बोलें। इस प्रकार २१ दिन जपने से इसकी सिद्धि होती है। लोगस्स कल्प / १३५

Loading...

Page Navigation
1 ... 159 160 161 162 163 164 165 166 167 168 169 170 171 172 173 174 175 176 177 178 179 180 181 182 183 184 185 186 187 188 189 190