Book Title: Logassa Ek Sadhna Part 02
Author(s): Punyayashashreeji
Publisher: Adarsh Sahitya Sangh Prakashan

View full book text
Previous | Next

Page 181
________________ तत्पश्चात ॐ नमो अरहंताणं - प्रथम पद की पहली पंक्ति को बोलता हुआ दायें हाथ को सिर पर स्थिर करता है । ॐ णमो सिद्धाणं - दूसरी पंक्ति को बोलता हुआ हाथ से पूरे मुँह का स्पर्श करता है । ॐ णमो आयरियाणं - तीसरी पंक्ति बोलता हुआ हाथ को सम्पूर्ण वक्षस्थल तथा उदर मार्ग पर घुमाता है । ॐ नमो उवज्झायाणं- चौथी पंक्ति बोलता हुआ दोनों हाथों को भुजाओं के समकक्ष उठाता हुआ शस्त्रास्त्र से सुसज्जित होने की मानसिक मजबुत कल्पना करता है । ॐ नमो लोए सव्व साहूणं' - पांचवीं पंक्ति बोलता हुआ आसन स्थित दोनों पैरों की सुरक्षा की कल्पना करता है । एसो पंच... बोलता हुआ आसन के नीचे भूमितल पर सुदृढ़ शिला की कल्पना करता है । सव्व पाव...बोलता हुआ आसन के नीचे भूमितल पर सुदृढ़ शीला का किला है दोनों हाथ से चारों तरफ कल्पना करते हुए अंगुली घुमाना । मंगलाणं च... बोलता हुआ किले के चारों ओर खाई की कल्पना करना । पढमं हवइ... ... बोलता हुआ किले के ऊपरी भाग पर ढक्कन की परिकल्पना कर दृढ़ इच्छाशक्ति के द्वारा उस कल्पित कोट के अन्दर अपनी जबरदस्त सुरक्षा कर लेता है । ( इसको बोलते हुए हाथ को मस्तक पर रखकर विचार करना कि वज्रमय किले के ऊपर आत्म-रक्षा के लिए वज्रमय ढक्कन है । इस तरह के एक निश्चित अभ्यास से व्यक्ति नितान्त अभय व शक्ति संपन्न बन जाता है । २. किस महिने में कौन-से तीर्थंकर का कौन-सा कल्याणक चैत्र च्यवन कल्याणक जन्म कल्याणक दीक्षा कल्याणक केवलज्ञान कल्याणक निर्वाण कल्याणक वैशाख ( - सुमरो नित नवकार, पृ. ७८-८० से उद्धृत) च्यवन कल्याणक चंद्रप्रभ (कृ. ५) पार्श्व (कृ. ४) ऋषभ (कृ. ८) महावीर ( शु. १३) ऋषभ (कृ. ८) सुमति ( शु. ११) पद्मप्रभ ( शु. १५) कुंथु ( शु. ३) पार्श्व (कृ. ४) अजित ( शु. ५ ) संभव ( शु . ५) सुमति ( शु. ६) अनंत ( शु. ५ ) अजित ( शु. १३) अभिनन्दन ( शु. ४) शीतल (कृ. ६) विमल (शु. १२) धर्म ( शु. ७) परिशिष्ट - १ / १५५

Loading...

Page Navigation
1 ... 179 180 181 182 183 184 185 186 187 188 189 190