Book Title: Kaluyashovilas Part 02
Author(s): Tulsi Aacharya, Kanakprabhashreeji
Publisher: Aadarsh Sahitya Sangh

View full book text
Previous | Next

Page 411
________________ फरोळो/फरोलना फाड़ातोड़ी फुफ्फणारा फेतकारा फेरू बंको बखाणां बखाणना बजड़ानी बतक्कड़ बतास बदबखत बनणा बरड़ी बाजू बाट बाफ बालगोठिया टटोलना तोड़फोड़ फुफकारना, फूत्कारना गीदड़ की आवाज गीदड़, सियार जबरदस्त कहना, व्याख्या करना। बाजा, दुन्दुभि आदि के बजने की क्रिया बात का बड़ा रूप, बड़ी बात हवा बुरा समय वंदना, प्रणाम कठोर तरफ, ओर मार्ग, राह मन की घुटन भावना बाल सखा, बाल्यकाल का मित्र मूर्ख, नादान प्रिय विष्णु भगवान के पांचवें अवतार का नाम, जो बलि राजा को छलने के लिए था। जलस्रोत, बरसात में बहनेवाला पानी का नाला। वापस आना व्याकुल होना, बेचैन होना बरसना योग्यता, हौसला, औकात मूर्ख, अनजान बहाना नाश करनेवाला वह लड़का, जिसका पितामह जीवित हो। आघात, टक्कर बालिस बाल्हेश बावन (वामन) बाहळा बाहोड़/बाहुड़ना बिलखावै बिलखना बूठो/बूठणा बूथा (ता) बोक ब्हानो भंजनहार भंवर भचीड़ परिशिष्ट-४ / ४०६

Loading...

Page Navigation
1 ... 409 410 411 412 413 414 415 416 417 418 419 420