Book Title: Jinvani Special issue on Samyagdarshan August 1996
Author(s): Dharmchand Jain
Publisher: Samyag Gyan Pracharak Mandal

View full book text
Previous | Next

Page 452
________________ सम्यग्दर्शन : परिशिष्ट ४३५ सम्यक्त्व से रहित जीव भलीभांति उग्र तप करते हुए भी हजार-कोटि वर्षों में बोधिलाभ को प्राप्त नहीं करते । सम्मदंसणलंभो वरं खुतेलोक्कलंभादो । - भगवती आराधना, ७४२ सम्यग्दर्शन का प्राप्त होना त्रैलोक्य की प्राप्ति से भी श्रेष्ठ है 1 सद्दर्शनं महारत्नं विश्वलोकैक भूषणम् । मुक्तिपर्यन्तकल्याणदानदक्षं प्रकीर्तितम् ॥ ज्ञानार्णव, ६.५६ सम्यग्दर्शन महारत्न समस्त संसार का एक मात्र भूषण है । यह मुक्ति पर्यन्त कल्याण प्रदान करने में दक्ष माना गया है । णिस्संकिय णिक्कंखिय णिव्विदिगिछा अमूढदिट्ठीय । उवगूहण ठिदिकरणं वच्छल्ल पहावणा य ते अट्ठ ॥ चारित्रपाहुड, ७ सम्यग्दर्शन के आठ अंग हैं - नि:शंकित, नि:कांक्षित, निर्विचिकित्सा, अमूढदृष्टि, उपगूहन, स्थितिकरण, वात्सल्य और प्रभावना । णिग्गंथं णाणमयं जिणमग्गे दंसणं भणियं । - बोधपाहुड, १४ निर्ग्रन्थ और ज्ञानमय रूप जिनमार्ग में दर्शन कहा गया है। मिच्छादिट्ठी जो सो संसारे संसरेइ सुहरहिओ । 1 जम्ममरणपउरे दुक्खसहस्साउले जीवो || - मोक्षपाहुड, ९६ जो मिथ्यादृष्टि जीव है वह जन्म, जरा एवं मरण से प्रचुर और हजारों दुःखो से व्याप्त इस संसार में सुखरहित होकर भ्रमण करता है । मिच्छे खलु ओदइओ बिदिए खलु पारिणामिओ भावो । मिस्से खओवसमिओ अविरदसम्मम्मि तिण्णेव ॥ - गोम्मटसार, जीवकाण्ड, मिथ्यात्व गुणस्थान में औदयिक भाव, सास्वादन गुणस्थान में पारिणामिक भाव, मिश्रगुणस्थान में क्षायोपशमिक भाव और अविरतसम्यग्दृष्टि गुणस्थान में तीनों भाव होते हैं 1 अप्पाणमयाणतो, अणप्पयं चेव सो अयाणंतो । कह होदि सम्मदिट्ठी जीवाजीवे अयाणंतो ॥ - समयसार, २०१-२०२ जो आत्मा को नहीं जानता वह अनात्मा को भी नहीं जानता । जीव एवं अजीव अर्थात् आत्मा एवं अनात्मा को नहीं जानता हुआ कोई सम्यग्दृष्टि कैसे हो सकता है ? सम्मद्दंसणसुद्धं जाव लभदे हि ताव सुही । सम्पद्दंसणसुद्धं जाव ण लभदे हि ताव दुही ॥ रयणसार, ५८ जीव जब तक शुद्ध सम्यग्दर्शन को प्राप्त करता है तब तक सुखी रहता है एवं जब तक वह शुद्ध सम्यग्दर्शन को प्राप्त नहीं करता है तब तक दुःखी रहता है । Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 450 451 452 453 454 455 456 457 458 459 460