________________
ग्रन्थ का विपय परिचय
इस ग्रन्थ मे ५५ निबन्ध है । (१) कुछ मे ग्रन्थो और ग्रन्थकारो की प्रचलित मान्यता
की शोध पूर्ण समीक्षा है । (२) कुछ मे इतिहास की दिसगतियो का तर्क पूर्ण
खण्डन है । (३) कुछ लेख आचारो-विचारो मे जो जो विकृतिया
आगई हैं उनपर तीखा प्रहार है । (४) अनेक लेख सिद्धातो की सतर्क प्रमाणता के
निरूपक हैं । (५) कुछ सिद्धात प्ररूपक हैं ।
सब लेखो के शीर्षक निवन्ध-सूची से जाने जा सकते हैं अत पुनरावृत्ति न हो उनके नाम यहा न देकर केवल वर्गीकरण किया गया है तथापि कुछ लेख तो अवश्य अपनी विशेषता रखते हैं। जैसे
१-रात्रि भोजन त्याग (१) २-पचकल्याणक तिथिया और नक्षत्र (२) ३-अलब्धपर्याप्तक और निगोद (४) ४-ऐलकचर्या (५) ५-"समाधिमरण के समय मुनि दीक्षा" (१६) आदि अनेक लेख सतक सप्रमाण लिखे गये है जिनसे अनेक गलत धारणाओ का परिमार्जन होता है ।
कुछ लेख विद्वानो के लिए विशेष विचारणीय है उनमे ३ लेख निम्न प्रकार हैं :
(१) सिद्धाताध्ययन पर विचार (१०) (२) उद्दिष्ट दोष मीमासा (५३) (३) साधुओ की आहार चर्या का समय (५०)