________________
नवजीवन विद्या ।
जिनका विवाह हो चुका है अथवा जिनका विवाह होनेवाला है उन युवकोंके लिए यह बिलकुल नये ढंगकी पुस्तक हाल ही छपकर तैयार हुई है । यह अमेरिकाके सुप्रसिद्ध डाक्टर का विनके 'दी सायन्स आफ ए न्यू लाइफ' नामक ग्रन्थका हिन्दी अनुवाद है । इसमें नीचे लिखे अध्याय हैं - १ विवाह के उद्देश्य और लाभ, २ किस उमरमें विवाह करना चाहिए, ३ स्वयंवर, ४ प्रेम और अनुरागकी परीक्षा, ५-६ स्त्रीपुरुषोंकी पसन्दगी, ७ सन्तानोत्पत्तिकारक अवयवोंकी बनावट, ९ वीर्यरक्षा, १० गर्भ रोकने के उपाय, ११ ब्रह्मचर्य, १२ सन्तानकी इच्छा, १३ गर्भाधानविधि, १४ गर्भ, १५ गर्भपर प्रभाव, १६ गर्भस्थजीवका पालनपोषण, १७ गर्भाशय के रोग, १८ प्रसवकालके रोग, इत्यादि । प्रत्येक शिक्षित पुरुष और स्त्रीको यह पुस्तक पढ़ना चाहिए । हम विश्वास दिलाते हैं कि इसे पढ़कर वे अपना बहुत कुछ कल्याण कर सकेंगे । पक्की जिल्द, मूल्य पौने दो रुपया ।
शेख चिल्लीकी कहानियां ।
पुराने ढंगकी मनोरंजक कहानियां हाल ही छपी हैं। बालक युवा वृद्ध सबके पढ़ने योग्य | मूल्य II)
ठोक पीटकर वैद्यराज ।
यह एक सभ्य हास्यपूर्ण प्रहसन है । एक प्रसिद्ध फ्रांसीसी ग्रन्थके आधारसे लिखा गया है । हंसते हंसते आपका पेट फूल जायगा । आजकल विना पढ़े लिखे वैद्यराज कैसे बन बैठते हैं, सो भी मालूम हो जायगा । मूल्य सिर्फ चार आना । स्वामी और स्त्री ।
इस पुस्तक स्वामी और स्त्रीका कैसा व्यवहार होना चाहिए इस विषयको बड़ी सरलता से लिखा है । अपढ़ स्त्रीके साथ शिक्षित स्वामी कैसा व्यवहार करके उसे मनोनुकूल कर सकता है और
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org