Book Title: Jain Darshan me Shraddha Matigyan aur Kevalgyan ki Vibhavana
Author(s): Nagin J Shah
Publisher: Jagruti Dilip Sheth Dr

View full book text
Previous | Next

Page 77
________________ जैनदर्शन में सम्यग्दर्शन मतिज्ञान केवलज्ञान पातंजलयोग, 9, 15, 26, 50, 56 मतिज्ञान, 26, के प्रकार, 27, इन्द्रियप्रत्यक्ष, पार्श्वनाथ, 3 स्मृति आदि को मतिज्ञान के एक ही पिटक, 1-2 वर्ग में रखने का कारण, 29, में श्रुत पुद्गल, 16-17 का समावेश क्यों नहीं, 29-30, का पूज्यपाद, 5, 10, 26 निमित्तकारण, 30-31, के प्रकृति, 55 अवग्रहादि भेद, 31-32, का प्रकृतिबन्ध, 18 विषय, 36-37, और श्रुतज्ञान, प्रत्यक्ष, 30-36, 38, 44 36-37 प्रत्यभिज्ञा, 28, 31, 39-40 मतिप्रकार, परोक्षप्रमाण, 38 प्रदेश, 16-17 मन, 13, 37 प्रमाणलक्षण, 37 मनन, 4, काम हत्त्व, 7-8, का मतिज्ञान में प्रमाणमीमांसा, 47 परिवर्तन, 26-30, का निमित्तकारण, प्रमाणमीमांसास्वोपज्ञवृत्ति, 28 31, और अवग्रहादि भेद, 33-34, प्रशम, 11 और अर्थावगह 35-36, प्रशस्तपाद, 55 मन:पर्यायज्ञान, 26 प्रसाद, 6, 21-22 महाभारत, 15 प्रसंख्यान, 9 महावीर, 3, 55, 58-59 प्राप्यकारित्व-अप्राप्यकारित्व, 36 महेन्द्रकुमार, जैन, 28 बन्ध, 18-19 महेश्वर, 55 बुद्ध, 3, 7, 52-53, 56 मिलिन्दपश्न, 53 बृहदारण्यकोपनिषद्, 4-5 मोहनीय कर्म, 47 बौद्धधर्मदर्शन, और चार सोपान, 4-5 मोक्ष, 12, 19-20 बौद्धपरम्परा, और सर्वज्ञत्व, 51-53 यशोविजयजी, उपाध्याय, 11, 13 भगवतीसूत्र, 41, 55 योग (प्रवृत्ति), 18 भगवद्गीता, 10 योगभाष्य, 12 भागवत, 2 योगभाष्यकार, 56 मज्झिमनिकाय, 4, 52 योगसूत्र, 53 ‘मति', का अर्थ, 26 योगिज्ञान, 26 मति, और मनन, 5, 26-30, 37 रसबन्ध, 18-19 मति (इन्द्रियप्रत्यक्ष), 28 राजचन्द्र, श्रीमद्, 51 Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 75 76 77 78 79 80 81 82