Book Title: Jain Bauddh Tattvagyana Part 02
Author(s): Shitalprasad
Publisher: Mulchand Kisandas Kapadia

View full book text
Previous | Next

Page 13
________________ ( ११ ) परिषद के उत्साही और प्रसिद्ध कार्यकर्ता ला० तनसुखरायजी जैन, जो कि तिलक बीमा कपनी देहलीके मैनेजिंग डायरेक्टर है, वह इसी खानदान में से है । आप जैन समाजके निर्भीक और ठोस कार्य करनेवाले कर्मठ युवक ३ । अभी हाल में आपने जैन युवकों की बेकारीको देखकर दस्तकारीकी शिक्षा प्राप्त करनेवाले १० छात्रोंको १ वर्षतक भोजनादि निर्वाह खर्च देन की सूचना प्रकाशित की थी, जिसके मूलस्वरूप कितने हो युवक छात्र देहला में आपके द्वारा उक्त शिक्षा प्राप्त कर रहे है । जैन समाजको आपसे बडी २ आशायें हे, और समय आनेपर वे पूण भी अवश्य होंगी । इनके अतिरिक्त ला० मानसिहजी ला० प्रभूदयालजी ला० अमीर सिहजी ला० गणपतिरायजी, ला० टेकचदजी आदि इसी खान्दानक धर्मप्रेमी व्यक्ति है । इनका अपने खान्दानका पीथवाडा में एक विशाल दि० जैन मंदिरजो भी है, जोकि अपन हो व्यय से बनाया गया है । इस खान्दानमें शिक्षा की तरफ विशेष रुचि है जिसके फलस्वरूप कई ग्रेजुएट और वकील है । ला०ज्वालाप्रसादजी के पिता चार भाई थे। १-ला० कुइनलालजी, २ - का० अमनसिंहजी, ३-ला० केदारनाथजी, ४ - ला० सरदारसिहजी | जिनमे ला ० कुन्दनलालजीके सुपुत्र ला० मानसिंहजा, ला० अमन सिंहजी के सुपुत्र ला ० मनफूलसिंहजी व का० वीरमान सिंहजी है । ला० केदारनाथजी के सुपुत्र ला ० ज्वालाप्रसादजी तथा ला० घासीरामजी और ला० सरदारसिहजी के सुपुत्र ला० स्वरूपसिंहजी, का० जगतसिंहजा और गुलाबसिंहजी हैं। जिनमें से का०

Loading...

Page Navigation
1 ... 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 ... 288