Book Title: Darshan aur Chintan Part 1 2
Author(s): Sukhlal Sanghavi
Publisher: Sukhlalji Sanman Samiti Ahmedabad

View full book text
Previous | Next

Page 7
________________ संपादकीय निवेदन विद्वत्रं व नृपवं च नैव तुल्यं कदाचन । स्वदेशे पूज्यते राजा, विद्वान् सर्वत्र पूज्यते ॥ विभूतिपूजा संसारके प्रत्येक देशके लिये एक आवश्यक कार्य है । समय समय पर देशकी महान् विभूतियों का आदर-सत्कार होता ही रहता है, और यह प्रजाकी जागरूकता और जीवनविकासका चिह्न है । जिस विभूतिका सन्मान करने के उद्देश्य से हम यह ग्रन्थरत्न प्रकट कर रहे हैं वह केवल जैनोंके लिए आदरणीय हैं, या सिर्फ गुजरातकी श्रद्धेय व्यक्ति है, वैसा नहीं है; वह तो सारे भारतवर्षकी विद्याविभूति है । और उसका सन्मान भारतकी भारतीदेवीका सन्मान है । पण्डित श्री सुखलालजी संघवी ता. ८-१२-५५ को अपने जीवन के ७५ वर्ष पूर्ण करनेवाले थे । अतएव सारे देशकी ओरसे उनका सन्मान करनेके विचार से अहमदाबाद में ता. ४-९-५५ के दिन ' पाण्डत सुखलालजी सन्मान समिति ' का संगठन किया गया, और निम्न प्रकार सम्मान की योजना की गई :--- (१) पण्डित श्री. सुखलालजीके सन्मानार्थ अखिल भारतीय पैमाने पर एक सन्माननिधि एकत्रित करना । (२) उस निधिमेंसे पण्डित सुखलालजीके लेखों का संग्रह प्रकाशित करना । (३) उस निधि से आगामी दिसम्बर मासके बाद, बम्बई में, उचित समय पर, पण्डित सुखलालजीका एक सन्मान - समारोह करना (४) उपर्युक्त सन्मान - समारोह के समय, अवशिष्ट सन्माननिधि पण्डितजीको अर्पण करना | Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 ... 950