________________
इसके उपरांत क्षमापर्व मनाया जाता है तथा सभी परस्पर खमत-खामणा करते
यह भी विश्व-बन्धुत्व और विश्व-मैत्री को प्रवर्द्धित करने में सक्षम और सबल प्रेरणा देता है । स्वतन्त्रता दिवस _अधिकतर इसी भाद्रपद मास में स्वतन्त्रता दिवस आता है । वैसे यह राष्ट्रीय पर्व अंग्रेजी तारीख १५ अगस्त को मनाया जाता है । . .
___ यद्यपि यह लौकिक पर्व है; परन्तु इसका महत्व यह है कि देश को आजादी मिली । देश में प्रजातन्त्र स्थापित हुआ । अब अपने देश का शासन अपने देशवासियों के ही हाथ में है ।
(४५