Book Title: Chaturmas Aatmullas Ka Parv
Author(s): Devendramuni
Publisher: Tarak Guru Jain Granthalay

View full book text
Previous | Next

Page 60
________________ वैदिक परम्परा इस पर्व के साथ यम-यमी की घटना को जोड़ती है । यम-यमी दोनों परस्पर सहोदर भाई-बहन थे। और इस प्रकार इसे यम-द्वितीया कहा जाता है । ___ लेकिन वास्तव में भाई-बीज बहन-भाई के निश्छल प्रेम का प्रतीक है । इसमें भाई-बहन के प्रेम के संदर्शन होते हैं। ज्ञान पंचमी दिवाली के पाँच दिन बाद कार्तिक शुक्ला ५ का दिन ज्ञान पर्व के रूप में मनाया जाता है और इस दिन को ज्ञान पंचमी कहा जाता है । इस दिन देवर्द्धिगणी क्षमाश्रमण ने आगमों को लिपिबद्ध करने का श्रीगणेश किया था । कुछ मनीषियों का विचार यह भी है कि श्रुत लेखन के कार्य का श्रीगणेश तो पहले ही हो चुका (५८)

Loading...

Page Navigation
1 ... 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68