Book Title: Chaturmas Aatmullas Ka Parv
Author(s): Devendramuni
Publisher: Tarak Guru Jain Granthalay

View full book text
Previous | Next

Page 59
________________ वैदिक परम्परा इसे अन्नकूट प्रतिपदा कहती है । इस दिन गोवर्धन पूजा की जाती है । कहा जाता है श्रीकृष्ण ने इन्द्र पूजा बन्द करवा दी । जिससे रुष्ट होकर इन्द्र ने ब्रज में घनघोर वर्षा की थी तब श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अंगुली पर उठाकर ब्रजवासियों की रक्षा की थी । हिन्दू परम्परा के अनुसार यह पर्व इसी घटना के स्मरण स्वरुप है । कार्तिक सुदी २ भाई बीज के (भ्रातृ द्वितीया) के रूप में मनाया जाता है । जैनपरम्परा के अनुसार इस पर्व से जुड़ी घटना यह है । महाराजा नन्दीवर्धन भगवान महावीर के निर्वाण से बहुत दुखी हुए। उन्होंने खाना-पीना भी छोड़ दिया। तब बहन सुदर्शना द्वितीया के दिन उनके पास गई और बड़े आग्रह से भाई को खाना खिलाया । (५७)

Loading...

Page Navigation
1 ... 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68