Book Title: Charcha Shatak
Author(s): Dyanatray, Nathuram Premi
Publisher: Jain Granth Ratnakar Karyalay

View full book text
Previous | Next

Page 121
________________ . (१०८) तक और उदय पांचवें गुणस्थान तक होता है। तिर्यंच गत्यानुपूर्वीका बंध दूसरे गुणस्थान तक और उदय मिश्र गुणस्थान छोड़कर चौथे गुणस्थान पर्यन्त होता है। ___मनुष्यगति और मनुष्यायुका बन्ध चौथे गुणस्थानतक और उदय चौदहवें गुणस्थान पर्यन्त होता है । तीसरेमें आयु बन्ध नहीं होता। एकेन्द्रिय, दोइंद्रिय, तेइंद्रिय और चौइन्द्रियका बंध पहले गुणस्थानमें होता है और उदय दूसरे गुणस्थानतक होता है । औदारिक शरीर और औदारिक अंगोपांगका बंध चौथे गुणस्थानतक और उदय चौदहवेंके अन्तपर्यन्त है । पंचेन्द्रियका बंध आठवें गुणस्थानके छठे भागतक और उदय चौदहवें गुणस्थान तक है। तैजस कार्माणका बन्ध आठवेंके छठे भागतक है और उदय चौदहवेंके उपान्त्य समय तक है। ज्ञानावरणकी ५ अन्तरायकी ५ और दर्शनावरणकी ४ प्रकृतियोंका बन्ध दशवें पर्यन्त और उदय बारहवेंके अन्त समय तक होता है। ___ यशः कीर्ति और उच्च गोत्रका बंध दशवें गुणस्थानतक और उदय चौदहवें गुणस्थानके अन्त तक है । सातावेदनीयका बंध तेरहवें गुणस्थान तक और उदय चौदहवें गुणस्थान तक है। . नीचगोत्रका बंध पहले गुणस्थानतक और उदय पांचवें गुणस्थान तक है।

Loading...

Page Navigation
1 ... 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 143 144 145 146 147 148 149 150 151 152 153 154 155 156 157 158 159 160 161 162 163 164 165 166