Book Title: Charcha Shatak
Author(s): Dyanatray, Nathuram Premi
Publisher: Jain Granth Ratnakar Karyalay

View full book text
Previous | Next

Page 149
________________ (१३६) १३ । सिद्धालयमें पांच भाव होते हैं-सम्यक्त्व, ज्ञान, दर्शन, बल और जीवत्व । हे आत्मन्, निश्चयसे तू आपको सिद्धके समान समझ । . अब यहां यह बतलाया जाता है कि त्रेपन भाव कौन कौन हैं:-भावोंके मूलभेद ५ हैं-औपशमिक, क्षायिक, मिश्र, औदयिक और पारिणामिक । औपशमिकके दो भेद हैं-उपशम सम्यक्त्व और उपशम चारित्र । क्षायिकके नव भेद हैं-क्षायिक सम्यक्त्व, क्षायिक ज्ञान, क्षायिक दर्शन, क्षायिक चारित्र, क्षायिक दान-लाभ-भोग-उपभोग, वीर्य । क्षायोपशमिक या मिश्रके १८ भेद हैं-मति, श्रुत, अवधि, मनःपर्यय, कुमति, कुश्रुत, कुअवधि, चक्षु दर्शन, अचक्षु दर्शन, अवधि दर्शन, क्षायोपशमिक दान-लाभ-भोगउपभोग-वीर्य ( क्षायोपशमिक लब्धि ), क्षायोपशमिक सम्यक्त्व, क्षायोपशमिकचारित्र, और संयमासंयम । औदयिकके २१ भेद हैं:-४ गति, ४ कषाय, ३ लिंग, मिथ्यादर्शन, अज्ञान, असंयत, असिद्धत्व और ६ लेश्या । पारिणामिकके तीन भेद हैं-जीवत्व, भव्यत्व, और अभव्यत्व । __चारों गतियोंमें आस्रवद्वार । सवैया इकतीप्ता। वैक्रियक दोय बिना नर पचपन द्वार, आहारक दोय बिना त्रेपन तिर्जंच है। औदारिक दोय दोय आहारक षंढवेद, पांच बिना देवनिकै बावनकौ संच है ॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 147 148 149 150 151 152 153 154 155 156 157 158 159 160 161 162 163 164 165 166