Book Title: Charcha Shatak
Author(s): Dyanatray, Nathuram Premi
Publisher: Jain Granth Ratnakar Karyalay

View full book text
Previous | Next

Page 140
________________ (१२७) नर्क सुर्ग आठमैं निगोद नाहिं गाइए । सूच्छम नरक तेज वायुमैं न सासादन, भौनत्रिक पसुमैं न तीर्थंकर पाइए ॥ सब ही सूच्छम अंग कहे हैं कपोत रंग, कारमान देहको सुपेद रूप भाइए । विपुल मनपऊँ औ पर्म औधि सर्व औधि, ठीक लहैं मोख तातें इन्हें सीस नाइए॥८७॥ अर्थ-पृथ्वीकाय, जलकाय, अनिकाय, पवनकाय, केवली भगवानका परमौदारिक शरीर, छठे गुणस्थानवर्ती मुनिके प्रगट हुआ आहारक शरीर, नारकी जीवोंके शरीर और देवोंके शरीर इन आठ स्थानोंमें, निगोद जीव नहीं होते हैं । सूक्ष्म जीवोंमें अर्थात् पृथ्वीकाय, जलकाय, नित्यनिगोद और इतर निगोदके जीवोंमें, सातों नरकोंके जीवोंमें, अग्निकायके सूक्ष्म बादर जीवोंमें और पवनकायके सूक्ष्म बादर जीवोंमें-इस तरह इन चार स्थानोंके जीवोंमें सासादन गुणस्थान नहीं होता है । अर्थात् जीव सासादन गुणस्थानके परिणामोंको वहांतक नहीं ले जासकता है । भवनत्रिक अर्थात् भवनवासी देव, व्युत्तर देव और ज्योतिषी देव, तथा भोगभूमिया और कर्मभूमिया पशु इनमें तीर्थकरकी सत्ता सहित जीव नहीं जाता है । अर्थात् तीर्थकर नामकर्मका बंध जिसको हुआ हो, वह जीव भवनवासीदेव आदिमें जन्म

Loading...

Page Navigation
1 ... 138 139 140 141 142 143 144 145 146 147 148 149 150 151 152 153 154 155 156 157 158 159 160 161 162 163 164 165 166