________________
पूज्य माताजी के सानिध्य में दिल्ली में सम्पन्न कार्यक्रमों की झलकियाँ
२७ मई, १९८० कूचा बुलाकी बेगम दिल्ली में सम्यग्ज्ञान शिक्षण-प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन में दीप प्रज्वलित कर रहे हैं सुरेश चंद जैन, डिरीगंज, दिल्ली। सामने बैठे हैं शिविर के कुलपति पं. श्री हेमचंद जैन, अजमेर।
शिविर उद्घाटन के समय पूज्य माताजी द्वारा रचित "रत्नकरण्ड पद्यावली" का विमोचन करते हुए प्रसिद्ध साहित्यकार श्री लखमीचंद जैन भारतीय ज्ञानपीठ। सभा में बैठी हैं-दिल्ली की जानी-मानी कर्मठ महिला श्रीमती जयमाला जैन मातेश्वरी डा. एस.के. जैन, नेत्र विशेषज्ञ ।
नवम्बर, १९८० दरियागंज जैन बालाश्रम दिल्ली में इन्द्रध्वज विधान करते हुए श्री राजेन्द्र प्रसाद जैन कम्मोजी सपत्नीक श्री चक्रेश कुमार जैन, सुरेशचंद जैन आदि सपरिवार ।
अगस्त १९८०, कूचा बुलाकी बेगम दिल्ली की जैन धर्मशाला में इन्द्रध्वज विधान करते हुए श्री पन्नालाल सेठी सपत्नीक एवं श्री विपिन चंद जैन सप्तनीक पहाड़ी धीरज।
Jain Educationa international
For Personal and Private Use Only
www.jainelibrary.org