________________
अपभ्रंश भारती 13-14
अक्टूबर 2001-2002
प्राकृत तथा अपभ्रंश ग्रन्थों में अयोध्या
- श्री वेदप्रकाश गर्ग
___ उत्तर कोशल की अयोध्या नगरी समस्त आश्चर्यों का निधान, यथा नाम तथा गुण रही है- 'सर्वाश्चर्य निधानमुत्तर कौशलेष्वयोध्यति यथार्थाभिधाना नगरी' - (कवि धनपाल)। सरयू नदी के दक्षिणी तट पर स्थित अयोध्या की गणना भारत की प्राचीनतम महानगरियों एवं परमपावन धर्म-स्थानों में की जाती हैं। इस धार्मिक नगरी को मोक्षदायिनी नगरियों में प्रथम स्थान प्राप्त है -
अयोध्या-मथुरा-माया-काशी-काञ्ची-ह्यवन्तिका।
पुरी-द्वारावती-चैव-सप्तैता मोक्षदायिकाः॥ प्राचीन भारतीय साहित्य में इस महानगरी अयोध्या के अनेक वर्णन प्राप्त हैं। अयोध्या की गणना दस प्राचीन महा-राजधानियों एवं उत्तरापथ की पाँच महानगरियों में की गई है। भारत की इस आद्यनगरी का निर्माण स्वयं आदिराज मनु ने किया था -
कोसलो नाम विदितः स्फीतो जनपदो महान् । निविष्टः सरयूतीरे प्रभूतधन धान्यवान् ॥ अयोध्या नाम तत्रास्ति नगरी लोक विश्रुता। मनुना मानवेन्द्रेण पुरैव निर्मिता स्वयं ॥
वाल्मीकि रामायण, बालकाण्ड