Book Title: Anusandhan 2016 09 SrNo 70
Author(s): Shilchandrasuri
Publisher: Kalikal Sarvagya Shri Hemchandracharya Navam Janmashatabdi Smruti Sanskar Shikshannidhi Ahmedabad

View full book text
Previous | Next

Page 140
________________ जुलाई-२०१६ १३३ भूस्निग्धतादि चिह्नों की अनुपलब्धि होने से भ्रमकाल में उसका सत्त्व था ऐसा कैसे मान सकते हैं ? । २. विद्युत् देखने वालों को, उत्तरकाल में विद्युत् की उपलब्धि न होने पर भी, पूर्वकाल में एकसमान विद्युत् की प्रतीति होने से, एक-दूसरे की समान प्रतीति के बल पर, पूर्वज्ञान में प्रामाण्यनिश्चय हो सकता है । शुक्तिस्थल में हर दर्शक को एकसमान रजत की प्रतीति तो होती नहि, कि जिसके बल पर हम वहाँ रजत का व्यक्तीभाव समझ पाएँ । ३. ज्ञान में भासित होने वाले हर पदार्थ का उस जगह उस काल में अस्तित्व व व्यक्तीभाव होता ही है ऐसा स्वीकार, एक ही जगह एक साथ रजत और शुक्ति दोनों का व्यक्तीभाव व अस्तित्व सिद्ध करेगा, क्यों कि एक ही शुक्ति में दो भिन्न व्यक्तियों को एकसाथ 'इदं रजतम्' और 'इयं शुक्तिः' ऐसे दो ज्ञान उत्पन्न हो सकते हैं । इस तरह एकसाथ एक ही जगह दो भिन्न अर्थों का प्रादुर्भाव स्वयं साङ्ख्यमत के विरुद्ध है । ७. मीमांसक सम्मत अलौकिकख्याति कुछ मीमांसक अविद्यमान का प्रतिभास नहीं मानते । उनका कहना है कि ज्ञान में इस प्रकार का विपर्यय ही सम्भवित नहीं कि विषय कुछ और हो, प्रतिभासित कुछ और हो । मतलब कि सभी ज्ञान परमार्थतः सत्य ही होते हैं । व्यवहार की दृष्टि से ज्ञान में भ्रान्ताभ्रान्त-विवेक होता है, लेकिन ज्ञानियों की दृष्टि में ऐसा विवेक ही खुद एक भ्रान्ति है । उनके मत से बाह्यार्थ दो तरह का होता है : १. व्यवहारसमर्थ २. व्यवहारासमर्थ । व्यवहारसमर्थ अर्थ लोकसम्मत होने से लौकिक गिना जाता है, जब कि दूसरा विकल्पबुद्धि का विषयभूत अर्थ लोकसम्मत न होने से अलौकिक समझा जाता है, जो शास्त्रविदों को सम्मत होने पर भी लोकव्यवहार में असमर्थ होता है । और इसी वजह से भ्रम का दूसरा नाम 'अलौकिकख्याति' है । शुक्ति में रजत का ज्ञान, जो लोकव्यवहार में भ्रान्तरूप में परिगणित हैं, उसमें लौकिक नहि, अपितु अलौकिक रजत आलम्बनभूत होता है ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 138 139 140 141 142 143 144 145 146 147 148 149 150 151 152 153 154 155 156 157 158 159 160 161 162 163 164 165 166 167 168 169 170