Book Title: Anusandhan 2016 09 SrNo 70
Author(s): Shilchandrasuri
Publisher: Kalikal Sarvagya Shri Hemchandracharya Navam Janmashatabdi Smruti Sanskar Shikshannidhi Ahmedabad

View full book text
Previous | Next

Page 156
________________ जुलाई-२०१६ १४९ लेखश्रेणी के इस चरण में, पं. श्रीदलसुखभाई मालवणियाजी के द्वारा सम्पादित 'न्यायावतारवातिकवृत्ति' (प्र. सरस्वती पुस्तक भण्डार-अहमदाबाद) गत उनके ही द्वारा लिखित ख्यातिवाद से सम्बन्धित टिप्पणियाँ और पं. श्रीनगीनभाई शाह द्वारा लिखित 'षड्दर्शन, भाग-२, न्याय-वैशेषिक दर्शन' पुस्तक (प्र. - युनिवर्सिटी ग्रन्थनिर्माण बोर्ड) गत 'भ्रान्तज्ञान' इस प्रकरण से काफी सहायता मिली है । यदि ये दो साधन नहीं मिलते तो लेख का यह स्वरूप शायद नहीं बन पाता । इससे अतिरिक्त न्यायकुमुदचन्द्र (-प्रभाचन्द्राचार्य), प्रमेयकमलमार्तण्ड (-प्रभाचन्द्राचार्य) व अष्टसहस्रीतात्पर्यविवरण (-उपाध्याय यशोविजयजी) गत ख्यातिवाद-प्रकरण और ख्यातिवाद (-शङ्करचैतन्यभारती) गत सदसत्ख्यातिप्रकरण व सत्ख्यातिप्रकरण का यहाँ बहुलता से उपयोग हुआ है । इनके अलावा भी कुछ ग्रन्थों का इसमें यथावकाश उपयोग किया गया है । लेखक उन सब ग्रन्थों और ग्रन्थकारों का ऋणी है ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 154 155 156 157 158 159 160 161 162 163 164 165 166 167 168 169 170