Book Title: Antargruha me Pravesh Author(s): Chandraprabhsagar Publisher: Jityasha Foundation View full book textPage 4
________________ प्रवेश धर्म का आविष्कार हुआ, क्योंकि मनुष्य अशांत था। धर्म खोजा गया, ताकि मनुष्य शांत हो सके । परधर्म का जो रूप सामने आया, उससे मनुष्य शांत न हो सका। शांत हो सके सिर्फ वे व्यक्ति विशेष जिन्हें धर्म की सही समझ थी और उस समझ के अनुसार आचरण करने की सुदृढ़ता जिनके चरित्र का अंग बनी । शेष मानव-जाति के लिए धर्म या तो अत्यधिक दुरूह बना रहा या कोरे क्रियाकाण्ड का पर्याय । नित नये पंथ, नई-नई उपासना पद्धतियां प्रकट और विलीन होती रहीं पर संत्रस्त मनुष्यता को राहत न मिली, तो न मिली । आज तक व्यक्ति और समाज धर्म के किसी सरल पथ की तलाश में हैं, ऐसे पथ की तलाश में जो केवल संबुद्ध आत्माओं का पथ न हो बल्कि सामान्यजन के लिए भी बोधगम्य हो । अन्तर- गुहा में प्रवेश इसी तलाश का परिणाम है । श्री चन्द्रप्रभ की चैतन्य - मनीषा ने करुणा - द्रवित होकर धार्मिक सिद्धांतों की दुरूह चट्टानों में से सरलता के छोटे-छोटे निर्झर Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.orgPage Navigation
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 ... 90