Book Title: Adhyatma ke Pariparshwa me
Author(s): Nizamuddin
Publisher: Jain Vishva Bharati
View full book text
________________
आधुनिक मानसिकता, अगुव्रत और जीवन-मूल्य
१८९.
अनास्था आने वाली कई पीढ़ियों में संभ्रांत हो जाती है । इसी प्रकार आस्था का भी संक्रमण होता है । मेरा यह निश्चित विश्वास है कि जिस दिन चरित्र की आस्था संक्रमणशील हो जाएगी, चरित्रहीनता और मूल्यहीनता की खोखली दीवारें भरभरा कर गिर पड़ेंगी।" आज हमें संभलकर आगा-पीछा देखकर चलने की जरूरत है। आज का आदमी पानी की चट्टान पर बैठा है, उसके डूबने की संभावना सन्निकट है । उसे हमें पानी की इस चट्टान से उठाना होगा, एक ठोस पत्थर की चट्टान पर बिठाना होगा । उसकी मानसिकता को भी बदलने की बड़ी जरूरत हैं, वरना वह कोई गलत कदम उठाकर मानवजाति के विनाश का कारण भी बन सकता है, उसके किए की सजा फिर न जाने कब तक भोगनी पड़ेगी ।
वह जब भी देखा है तारीख की नजरों ने । लम्हे ने रखता की थी, सदियों ने सजा पाई ॥
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org
Page Navigation
1 ... 201 202 203 204 205 206 207 208 209 210 211 212 213 214