Book Title: Tattvartha Sutra
Author(s): 
Publisher: ZZZ Unknown

View full book text
Previous | Next

Page 35
________________ जो द्रव्य के नित्य आश्रित रहते हों और स्वयं अन्य गुणों से रहित हों वे गुण हैं। तद्भावः परिणामः । ४२ ॥ वस्तुओं का जो स्वभाव वह परिणाम है। इति तत्वार्थाधिगमे मोक्षशास्त्रे पञ्चमोऽध्यायः । अध्याय ६ कायवाङ्मनः कर्मयोगः ॥ १ ।। शरीर, वचन और मन की क्रिया को योग कहते हैं। स आस्रवः ।। २ । वह योग ही कर्मों के आगमन का द्वार रूप आश्रव है। शुभः पुण्यस्याशुभः पापस्य ॥३॥ शुभयोग पुण्य का आश्रव है और अशुभ योगपाप का आश्रव है। सकषायाकषाययोः साम्परायिकेर्य्यापथयोः ॥ ४ ॥ कषाय सहित जीवों के साम्परायिक और कषाय रहित जीवों के ईर्यापथ आश्रव होता है। इन्द्रियकषायाब्रतक्रियाः पञ्चचतुः पञ्चपञ्चविं— शति संख्या: पूर्वस्य भेदाः ॥ ५ ॥ पाँच इंद्रिय, चार कषाय, पाँच अव्रत और पच्चीस क्रिया ये सब पहिले साम्परायिक आश्रव के भेद हैं।

Loading...

Page Navigation
1 ... 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63