Book Title: Subodh Jain Pathmala Part 02
Author(s): Parasmuni
Publisher: Sthanakvasi Jain Shikshan Shivir Samiti Jodhpur

View full book text
Previous | Next

Page 304
________________ २७६ ] सुबोध जैन पाठमाला-भाग २ . २. क्षेत्र से सब क्षेत्र मे (अशुभ वचन योग रोके । शुभ वचन योग मे प्रवृत्ति करे ।) ३. काल से-यावज्जीवन तक या जिस समय । योग में प्रवृत्ति करे, उस समय (अशुभ वचन योग रोके शुभ वचन योग मे प्रवृत्ति करे।) ४. भाव से -१ संरंभ २. समारंभ और ३ प्र वाले वचन योग को वर्ज (छोड़) कर राग-द्वेष रहित उपयोग सहित अनारंभी वचन योग की प्रवृत्ति करे । १. वचन का संरंभ 'मैं इसे परितापना' दूंगा मारूंगा।' ऐसा वाणी से सक्लिष्ट (अशुभ) शब्द बोलना। २. वचन का समारभ : किसी प्राणी को वाणी सक्लिष्ट (अशुभ) मत्र, जाप आदि के द्वारा परितापना देना ३. वचन का प्रारंभ : किसी प्राणो को वाणी संक्लिष्ट (अशुभ) मंत्र, जाप आदि के द्वारा मार देना। ४. वचन का अनारंभ : किसी प्राणी को परितापन पहुँचे तथा मृत्यु न हो, ऐसी वचन की विशुद्ध (शुभ) प्रर करना। तीसरी कायगुप्ति का स्वरूप कायगुप्ति : प्राणातिपात आदि पापो से बचने के नि अात्मा के उत्तम परिणामो से, काया की अशुभ प्रवृति रोकना ।।

Loading...

Page Navigation
1 ... 302 303 304 305 306 307 308 309 310 311