________________
64 : श्रमण, वर्ष 65, अंक 1 / जनवरी-मार्च 2014
प्राकृत भाषा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए पार्श्वनाथ विद्यापीठ के पूर्व निदेशक प्रो० सुदर्शन लाल जैन को वर्ष २०१२ का राष्ट्रपति सम्मान
मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार दिनांक १७ जनवरी २०१४ को दोपहर १२ बजे राष्ट्रपति भवन के सुप्रतिष्ठित ऐतिहासिक दरबार हाल में संस्कृत/पालि-प्राकृत/अरबी एवं फारसी भाषा के वरिष्ठ विद्वानों को राष्ट्रपति सम्मान एवं युवा विद्वानों को महर्षि बादरायण व्यास सम्मान के रूप में प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र एवं रूपये ५ लाख वरिष्ठ विद्वानों के एवं युवा विद्वानों को रूपये १ लाख देकर सम्मानित किया गया। प्राकृत भाषा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए प्रो० सुदर्शन लाल जैन, पूर्व निदेशक, प्रर्श्वनाथ विद्यापीठ, वाराणसी को राष्ट्रपति सम्मान प्रदान किया गया।
*****